गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार फिल्मी स्टाइल में पलटी, चारों पहिए हुए ऊपर

गुरुग्राम के मेदांता अंडरपास से गुजर कर दिल्ली की तरफ जा अचानक तिरछे मोड़ पर फ़िल्मी स्टाइल में ऊपर उठकर पलट गई।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:01 PM (IST)
गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार फिल्मी स्टाइल में पलटी, चारों पहिए हुए ऊपर
गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार फिल्मी स्टाइल में पलटी, चारों पहिए हुए ऊपर

गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। गुरुग्राम में फिल्मी स्टाइल में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बलेनो कार अचानक पलट गई। इससे कार के चारों पहिए ऊपर हो गए। कार पलटने से ड्राइवर और उसका साथी अंदर ही दब गए। मौके पर पहुंचे लोगो ने ड्राइवर और उसके साथी की जान बचाई और उसे कार से बाहर निकाला। फिलहाल दोनों को ज्यादा चोट नहीं लगी है। 

कार ड्राइवर चालक अफजल ने बताया कि वह मेदांता अस्पताल से अपना इलाज करवाकर बरेली की तरफ जा रहा था अचानक तिरछा मोड़ आया उसने ब्रेक लगाया तो कार ऊपर उठकर पलट गई।

बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के मेदांता अंडरपास से गुजर कर दिल्ली की तरफ एक कार जा रही थी। तिरछे मोड़ पर कार अचानक पलट गई। कार फिल्मी स्टाइल में ऊपर उठकर पलट गई। इससे कार के चारों पहिए ऊपर हो गए। 

मास्क नहीं लगाने वालों के काटे चालान

वहीं, कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। लापरवाही बरतने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। नगर निगम के जोन-3 की टीम ने मास्क नहीं पहनने वाले दो लोगों के पांच सौ-पांच सौ रुपये के दो चालान काटे। इसके अलावा डीएलएफ सुपर मार्ट -1 और सेक्टर 42 में दो स्पा को भी किया गया। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त हरिओम अत्री ने बताया कि फिलहाल स्पा आदि खोलने की परमिशन नहीं है। नगर निगम को दोनों स्पा खुलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीलिंग की कार्रवाई की गई।

सड़कों पर फिर होने लगा अतिक्रमण

वहीं गुरुग्राम के झाड़सा रोड पर अब फिर से ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ने लगी है। वाहनों की अवैध पार्किग होने के चलते सड़क संकरी हो गई है। इसके दोनों तरफ वाहन खड़े रहते हैं। इसके साथ ही सड़क पर फल व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वालों की रेहडि़यां लगती हैं। इनके कारण जाम लग जाता है। झाड़सा रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान नहीं चलाने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। दुकानों के आगे अवैध रूप से वाहन को खड़ा किया जा रहा है।

उधर, सेक्टर 15 की तरफ से झाड़सा चौक पार करने के लिए ट्रैफिक लाइट पर करीब 10 से 12 मिनट तक भी रुकना पड़ रहा है। इसी तरह झाड़सा चौक को पार करने के बाद सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण किया हुआ है। सामान सड़क पर रखने से सड़क पर वाहनों के निकलने के लिए जगह नहीं बची है। शाम के वक्त सेक्टर 39 की तरफ से आने वाले ट्रैफिक के कारण सेक्टर 31 मोड़ के नजदीक भी जाम लग रहा है। लंबे ट्रैफिक जाम के कारण नए शहर के सेक्टरों की तरफ जाने वालों को ज्यादा परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी