दक्षिण हरियाणा में राहत के संकेत, गुरुग्राम-सोनीपत समेत कई जिलों में घटे कोरोना के मामले

गुरुग्राम में मंगलवार को 2659 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 13 मरीजों की मौत हुई। 4267 मरीज स्वस्थ हुए। फरीदाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 2586 संक्रमितों के स्वस्थ होने की पुष्टि की है। वहीं सोनीपत जिले में मंगलवार को 1170 ने कोरोना जंग जीती।

By Jp YadavEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:19 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:19 AM (IST)
दक्षिण हरियाणा में राहत के संकेत, गुरुग्राम-सोनीपत समेत कई जिलों में घटे कोरोना के मामले
दक्षिण हरियाणा में राहत के संकेत, गुरुग्राम-सोनीपत समेत कई जिलों में घटे कोरोना के मामले

नई दिल्ली/गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। हरियाणा-एनसीआर में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने के संकेत हैं। गुरुग्राम में मंगलवार को 2659 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 13 मरीजों की मौत हुई। 4267 मरीज स्वस्थ हुए। 7648 लोगों की कोरोना जांच हुई। सभी की आरटीपीसीआर जांच की गई और इसके अलावा 4355 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच किट से जांच की गई। करीब 15 हजार से अधिक जांच रिपोर्ट पेंडिंग है। जिला में 34,117 कोरोना सक्रिय मरीज हैं और 31,596 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।

वहीं फरीदाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 2586 संक्रमितों के स्वस्थ होने की पुष्टि की है। वहीं 1560 नए मामले आए हैं और नौ संक्रमितों की मृत्यु हुई है। रिकवरी रेट 86.5 फीसद हो गया है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि इन दिनों संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इसके चलते पाजिटिविटी रेट में इजाफा हुआ है। वर्तमान में पाजिटिविटी रेट 44.5 फीसद हो गया है।

वहीं सोनीपत जिले में मंगलवार को 1170 ने कोरोना जंग जीत लिया है। 714 नए संक्रमित मिले हैं जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है। यहां संक्रमित हुए 40977 मरीजों में से 3427 ठीक हो चुके हैं, जबकि 6378 का इलाज चल रहा है। रिकवरी रेट 85.37 प्रतिशत है।

वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 12,481 नए मामले सामने आए। यह अलग बात है कि नए मामलों के मुकाबले डिस्‍चार्ज होने वालों की संख्‍या ज्‍यादा है। इस दौरान 13,583 लोग डिस्चार्ज हुए। एक और शुभ संकेत यह है कि पॉजिटिविटी रेट में कमी आ रही है। इस दौरान यह 17.76 फीसदी रही। यह पिछले कई सप्‍ताह में सबसे कम है। दिल्‍ली सरकार की ओर से जारी हेल्‍थ बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 12651 मामले सामने आए थे और 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई। 

chat bot
आपका साथी