Coronavirus: गुरुग्राम में कोरोना से पहली मौैत, इलाज के दौरान बुजुर्ग ने तोड़ा दम

Coronavirus गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। मृतक की उम्र 64 वर्ष बताई जा रही है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 01:01 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 01:01 PM (IST)
Coronavirus: गुरुग्राम में कोरोना से पहली मौैत, इलाज के दौरान बुजुर्ग ने तोड़ा दम
Coronavirus: गुरुग्राम में कोरोना से पहली मौैत, इलाज के दौरान बुजुर्ग ने तोड़ा दम

गुरुग्राम [अनिल भारद्वाज] दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना से जिले में यह पहली मौत है। मृतक की उम्र 64 वर्ष बताई जा रही है। बुजुर्ग गांव फाजिलपुर के रहने वाले थे। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि मृतक शुगर का मरीज भी था।

मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। 

जिले में 900 से ज्यादा लोगों के सैंपल की हो चुकी है जांच

मंगलवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने रोहतक पीजीआइ में 85 सैंपल जांच के लिए भेजे। इनमें पटौदी के उस जमाती मरीज के परिजनों के दस लोगों के सैंपल शामिल हैं, जो सोमवार को कोरोना ग्रस्त पाया गया था। सभी की बुधवार को रिपोर्ट आएगी। वहीं मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में पांच जमाती युवक कोरोना से ग्रस्त पाए गए।

गुरुग्राम में अभी तक कोरोना के 23 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें आठ मरीज जमाती शामिल है। इनमें चार मरीज सोहना से सामने आए हैं। तीन मरीज पटौदी के रहने वाले हैं और एक देवीलाल कॉलोनी का रहने वाला है। सिविल सर्जन डॉ. जसवंत सिंह पूनिया का कहना है कि 9 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 10 मरीजों का इलाज चल रहा है।

जमातियों से चढ़ा कोरोना का ग्राफ

स्वास्थ्य विभाग के बेहतर इंतजाम के चलते गुरुग्राम में आठ दिन पहले तक कोरोना वायरस के मरीज कम थे। वही लोग पीड़ित हुए जो विदेश आए थे। उनके संपर्क में आने से उनके स्वजन भी संक्रमित हो गए। बेहतर इलाज के चलते सात लोग ठीक होकर भी चले गए। मगर दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज से पटौदी आए जमात के लोगों ने कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा कर दिया।

सात दिन पहले संख्या नौ थी जो अब दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है। जिस तरह से संक्रमित जमातियों के मामले सामने आ रहे हैं, उससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या दो-तीन दिन में और भी बढ़ सकती है। एक तरह से पटौदी व सोहना क्षेत्र कोरोना वायरस के लिए नया ‘हॉट स्पॉट’ बन गया है।

जिले में सबसे पहले सेक्टर नौ निवासी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। विदेश से लौटी इस महिला के बाद ब्रिटेन से लौटी युवती कोरोना से पीड़ित निकली। पालम विहार में रहने वाली युवती का भाई-पिता व नानी भी कोरोना की चपेट में आ गई थी। हालांकि सभी स्वस्थ हैं। सैंपल लेने के चक्कर में एक महिला डॉक्टर कोरोना से ग्रसित हुई। उसके बाद निरवाणा कंट्री निवासी दंपती तथा सेक्टर 82 निवासी एक व्यक्ति कोरोना की चपेट में आया। हालांकि ठीक होकर घर जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी