मंडियों में सुविधा के लिए बढ़ाई गई टोकनों की संख्या, अब रोजाना 900 किसानों को दिए जाएंगे टोकन

हेलीमंडी में भी पहले 250 टोकन प्रतिदिन दिए जा रहे थे अब इनकी संख्या को बढ़ाकर 400 किया गया है। खोड़ मंडी में टोकनों की संख्या को बढ़ाकर 45 तथा सोहना मंडी में 150 टोकन रोजाना दिए जाएंगे।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:37 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:37 PM (IST)
मंडियों में सुविधा के लिए बढ़ाई गई टोकनों की संख्या, अब रोजाना 900 किसानों को दिए जाएंगे टोकन
मंडियों में आने वाले किसानों की सुविधा को लेकर उठाया गया कदम

गुरुग्राम, जेएनएन। जिले की चारों मंडियों में प्रतिदिन किसानों को मिलने वाले टोकनों की संख्या को बढ़ाकर 900 कर दिया गया है। इस बारे में जिला उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि मंडियों में आने वाले किसानों को असुविधा न हो इसके लिए प्रतिदिन जारी किए जाने वाले टोकनों की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। फरुखनगर मंडी में जहां पहले 200 से 220 टोकन दिए जा रहे थे वहीं अब रोजाना किसानों को 300 टोकन दिए जा रहे हैं।

हेलीमंडी में भी पहले 250 टोकन प्रतिदिन दिए जा रहे थे अब इनकी संख्या को बढ़ाकर 400 किया गया है। खोड़ मंडी में टोकनों की संख्या को बढ़ाकर 45 तथा सोहना मंडी में 150 टोकन रोजाना दिए जाएंगे। किसानों से फसलों की खरीदारी सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार ही की जा रही है। मंडियों में खरीदारी व्यवस्थित ढंग से की जा रही है। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी आवश्यक सावधानी बरती जा रही है। जिले में अब तक हुई कुल 16 हजार 398 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है।

मंडियों में चल रही खरीद के बारे में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मोनिका मलिक ने कहा कि सभी मंडियों में बाजरे का खरीद कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है। फरुखनगर मंडी में बृहस्पतिवार को 950 मीट्रिक टन, सोहना मंडी में 392 मीट्रिक टन, हेलीमंडी में 880 मीट्रिक टन और खोड़ मंडी में 137 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद पूरी हुई।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी