फरुखनगर में नायब तहसीलदार ओमप्रकाश ने किया ध्वजारोहण

ध्वजारोहण के बाद विभिन्न स्कूलों से आए स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 06:01 AM (IST)
फरुखनगर में नायब तहसीलदार ओमप्रकाश ने किया ध्वजारोहण
फरुखनगर में नायब तहसीलदार ओमप्रकाश ने किया ध्वजारोहण

संवाद सहयोगी, फरुखनगर: सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार ओमप्रकाश ने ध्वजारोहण किया गया। इसी के साथ कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल के प्रिसिपल डॉ. रिचार्ड हैवेल ने तिरंगा फहराया।

ध्वजारोहण के बाद विभिन्न स्कूलों से आए स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार ओमप्रकाश ने नगर वासियों को स्वतंत्रता और गणतंत्र का मूल्य समझाया। उन्होंने बताया कि भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि के बारे में सभी को विस्तार से अवगत कराया।

गणतंत्र दिवस समारोह में यादव हाई स्कूल, धनखड़ सीसे. स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल व प्ले स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगा-रंग कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया। वहीं विनीत कुमार व मधु रानी ने योग के करतब दिखा कर खूब तालियां बटोरीं। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर नगर पालिका उपप्रधान जयंती चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी आनंद सिंह, थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार, खाद्य आपूर्ति विभाग अजय राठी, प्रधानाचार्य प्रकाश लांबा, भाजपा फरुखनगर मंडल अध्यक्ष दौलत राम, नपा सचिव कृष्ण यादव, मास्टर महाबीर यादव, जे.पी. मास्टर, संदीप यादव, एडवोकेट, नरेश राव, सुनीता हैवेल, राहुल कुमार, बालकिशन शर्मा, सुनील यादव मोहम्मदपुर, पार्षद हेमवती, पार्षद डॉ.अशोक कुमार, धर्मबीर खेडा झांझरोला, होशियार सैनी, सोनू यादव खेडा, अजीत सिंह, पीटीआई सुरेश लाठर आदि गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी