स्वच्छ सर्वेक्षण-2022: नगर निगम कराएगा प्रतियोगिताओं का आयोजन

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें स्वच्छता और सुधार फोर बिन सेग्रीगेशन प्लास्टिक बैन एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार थैला बर्तन बैंक होम कंपोस्टिग एवं 5 आर (रियूज रिड्यूज रिफ्यूज रिपर्पज तथा रिसाइकिल) आदि विषय शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:32 PM (IST)
स्वच्छ सर्वेक्षण-2022: नगर निगम कराएगा प्रतियोगिताओं का आयोजन
स्वच्छ सर्वेक्षण-2022: नगर निगम कराएगा प्रतियोगिताओं का आयोजन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: नगर निगम गुरुग्राम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें स्वच्छता और सुधार, फोर बिन सेग्रीगेशन, प्लास्टिक बैन, एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार, थैला, बर्तन बैंक, होम कंपोस्टिग एवं 5 आर (रियूज, रिड्यूज, रिफ्यूज, रिपर्पज तथा रिसाइकिल) आदि विषय शामिल हैं।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि प्रतियोगियों के बताए गए विषयों पर आधारित जिगल, फिल्म, पोस्टर, ड्राइंग, वाल पेंटिग और नुक्कड़ नाटक तैयार कर 15 दिसंबर तक ई-मेल आइडी ह्यढ्डद्व@द्वष्द्द.द्दश्र1.द्बठ्ठ तथा वाट्सएप नंबर 9315394898 पर भेज दें। विजेता प्रविष्टियों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। निर्णायक मंडल द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

तीन आयु वर्गो में भाग ले सकते हैं प्रतिभागी

यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्गों के लिए आयोजित की जा रही है। इसके लिए तीन आयु वर्ग निर्धारित किए गए हैं, जिनमें प्रथम आयु वर्ग 10 से 17 वर्ष, द्वितीय आयु वर्ग 18 से 35 वर्ष तथा तृतीय आयु वर्ग 36 वर्ष से ऊपर का है। प्रतियोगी उपरोक्त विषयों पर कोई शार्ट फिल्म, जिगल, पोस्टर और ड्राइंग, नुक्कड़ नाटक बनाकर निकाय द्वारा दिए गए लिक और वाट्सएप नंबर पर भेजें। अपनी प्रविष्टियों के साथ अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, पूरा पता तथा ई-मेल आइडी अवश्य लिखना सुनिश्चित करें। व्यापार सदन में 117 करोड़ की लागत से बनेगा निगम कार्यालय

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: मेयर मधु आजाद ने बृहस्पतिवार को व्यापार सदन में बनने वाले गुरुग्राम नगर निगम के कार्यालय भवन स्थल का मौका निरीक्षण किया। उनके साथ निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा सहित अन्य अधिकारीगण थे।

नगर निगम का मुख्य कार्यालय भवन महरोली रोड स्थित व्यापार सदन में बनाया जाना है। लगभग 117 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह कार्यालय भवन दस मंजिला होगा। इसमें तीन बेसमेंट भी होंगे, जिनमें 450 गाड़ियां खड़ी करने की क्षमता होगी। कार्यालय भवन में मेयर टीम के कार्यालय होंगे।

सदन की बैठकों के लिए टाउन हाल होगा। इसके अलावा, काउंसलर्स लाउंज, नागरिक सुविधा केंद्र, पुस्तकालय, एटीएम व दुकानों का निर्माण भी नए कार्यालय भवन में किया जाएगा। नए कार्यालय भवन में डिस्पेंसरी व क्रेच भी होगा। नए कार्यालय भवन में आडिटोरियम का भी निर्माण किया जाएगा, जिसकी क्षमता 650 लोंगों के बैठने की होगी। ओल्ड जेल कांप्लेक्स में विकसित होगी हरियाली

मेयर ने ओल्ड जेल कांप्लेक्स का भी दौरा किया। यहां पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर एनओसी मिलने पर हरियाली विकसित की जाएगी। मेयर ने अधिकारियों से कहा कि वे इस जमीन से झुग्गी आदि को हटाकर क्षेत्र की सफाई करवाएं। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटवाने की कार्रवाई करें।

अधिकारियों ने बताया कि ग्रेप की समय-सीमा खत्म होने के बाद यहां पर पड़े मलबे को उठवाकर क्षेत्र की सफाई करवाई जाएगी। झुग्गियों को भी हटाया। इस मौके पर मेयर के साथ निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा, अतिरिक्त निगमायुक्त रोहताश बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी