मुलायम सिंह यादव को बीते चौबीस घंटे में नहीं आया बुखार

कोरोना संक्रमित होने के बाद 14 अक्टूबर से मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव एवं उनकी पत्नी साधना का स्वास्थ्य बेहतर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:29 PM (IST)
मुलायम सिंह यादव को बीते चौबीस घंटे में नहीं आया बुखार
मुलायम सिंह यादव को बीते चौबीस घंटे में नहीं आया बुखार

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना संक्रमित होने के बाद 14 अक्टूबर से मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव एवं उनकी पत्नी साधना का स्वास्थ्य बेहतर है। डाक्टरों के मुताबिक दोनों को पिछले 24 घंटे में बुखार नहीं आया है। अब वह स्वस्थ हो रहे हैं। डाक्टरों ने कहा कि उन्हें अब सांस लेने की कोई परेशानी नहीं है और वह आराम से बातचीत कर रहे हैं। खाना खाने के बाद गैलरी में चहलकदमी भी कर रहे हैं।

मुलायम सिंह यादव के साथ उनके तीन घरेलू सहायकों को भी भर्ती कराया गया है। वह भी कोरोना संक्रमित हैं और उनका स्वास्थ्य बेहतर बताया जा रहा है। डाक्टरों का कहना है कि तीन-चार दिन बाद दोबारा जांच की जाएगी और अगर कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव मिलेगी, तो अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। सीनियर फिजिशियन डा. सुशीला कटारिया की देखरेख में सभी का इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी