भाग्य विधाता ने दिया फैसला, 54 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में हुई कैद

जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के 12 लाख से अधिक मतदाताओं ने सोमवार को 54 प्रत्याशियों की किस्मत का बटन दबा दिया। अब 24 अक्टूबर की सुबह 11 बजे तक पता चलेगा कि मतदाताओं ने किसको सिर पर बैठाया और किसे जमीन दिखा दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 08:25 PM (IST)
भाग्य विधाता ने दिया फैसला, 54 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में हुई कैद
भाग्य विधाता ने दिया फैसला, 54 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में हुई कैद

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने सोमवार को 54 प्रत्याशियों की किस्मत का बटन दबा दिया। अब 24 अक्टूबर की सुबह पता चलेगा कि मतदाताओं ने किसको सिर पर बैठाया और किसे जमीन दिखा दी। कई उम्मीदवारों ने तो सुबह दस बजे तक ही लोगों का रुझान देख घर की राह पकड़ ली थी, तो कुछ इस उम्मीद में डटे रहे कि मेहनत करने से फल मिलेगा।

मगर चारों सीटों में से प्रत्येक में जीत का लड्डू एक ही व्यक्ति को खाने को मिलेगा। मतदान प्रतिशत देखते हुए यह भी देखना होगा कि जीतने तथा हारने वाले उम्मीदवारों के पक्ष में अधिक वोट चले गए तो कईयों की जमानत जब्त हो जाएगी। निर्दलीय उम्मीदवार की तो जब्त होगी ही, कुछ दलीय उम्मीदवारों को भी अपनी जमानत को लेकर चिता होने लगी है। क्योंकि उनकी तड़क-भड़क जनता को रास नहीं आई। लोग उनके पर्ची बूथ तक जाने से बच रहे थे।

chat bot
आपका साथी