मेगा रोजगार मेले में 1500 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के गुरुग्राम कैंपस में शुक्रवार को मेगा रोजगार मेला लगा गया। इसमें कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:02 PM (IST)
मेगा रोजगार मेले में 1500 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल
मेगा रोजगार मेले में 1500 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के गुरुग्राम कैंपस में शुक्रवार को मेगा रोजगार मेला लगा गया। इसमें कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि रहे। विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर इक्विटास होल्डिग्स लिमिटेड के सीइओ जान अलेक्स उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि मूलचंद शर्मा ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते रोजगार की समस्या देखने में आई वहीं विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए रोजगार मेला लगाया है। सरकार ने जिस स्वप्न को लेकर इस कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की उसको यह विश्वविद्यालय पूरा कर रहा है। यह विवि प्रदेश का पहला सरकारी विश्वविद्यालय है जिसमें हर प्रकार के कौशल कोर्सेज विद्यार्थियों को करवाए जाते हैं।

कुलपति राज नेहरू ने बताया कि मेले में 26 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया। आनलाइन और आफलाइन दोनों माध्यम से 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने मेले में साक्षात्कार दिया। कुछ कंपनियां दिव्यांगों की प्लेसमेंट के लिए भी शामिल हुई थी। इस मौके पर विवि के रजिस्ट्रार प्रो. आरएस राठौर, पूर्व डिप्टी स्पीकर तथा वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीचंद गहलोत, डीन अकादमिक प्रो. ज्योति राणा, डीन प्रो. ऋषिपाल, डीन प्रो. सुरेश कुमार, डीन प्रो. निर्मल सिंह, प्रो. रणजीत सिंह मौजूद रहे।

ये कंपनियां हुई शामिल

विवि के कुलपति राज नेहरू ने बताया कि मेले में इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, सत्या फाइनेंस बैंक, आइटीएम स्किल अकादमी, आएसा जाब कंसलटेंट, ब्राडवे कंसलटेंट, मोहित कंसलटेंट, तंवर प्लेसमेंट सर्विसेज, वर्क एक्स, ग्लोबल इन्नोवे सोर्स, डीजीऐ प्लेसमेंट, सीलएचआर सर्विसेज, वी-4 जाब सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जी-4 सिक्योरिटी सर्विसेज, टीम लीज, यूथ-4 जाब फाउंडेशन, विविडीन टेक्नोलाजी, प्रगति इंफ्रा साल्यूशंस, एक्सपेंडेंट हेल्थ केयर मार्केटिग, मेन्टोकार्ट डीजी गुरु सोल्यूशंस, गेब्रियल इंडिया, माहले आनंद फिल्टर सिस्टम, बेल्ज इंस्ट्रूमेंट्स, बायजूस थिक एंड लर्न समेत अन्य कंपनियां शामिल हुई।

chat bot
आपका साथी