चारों विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए हैं मॉडल, सखी मतदान केंद्र

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के कुछ मॉडल एवं सखी मतदान केंद्र बनाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:21 AM (IST)
चारों विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए हैं मॉडल, सखी मतदान केंद्र
चारों विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए हैं मॉडल, सखी मतदान केंद्र

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जिले की चारों विस क्षेत्रों के कुछ मॉडल एवं सखी मतदान केंद्र बनाए हैं। इन सभी केंद्रों पर पीठासीन अधिकारी, वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी एवं पोलिग अधिकारी सभी महिलाएं होंगी। मॉडल बूथ पर मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

बादशाहपुर विस क्षेत्र में सबसे अधिक तीन मॉडल बूथ बनाए गए हैं। पटौदी विस क्षेत्र में एक मॉडल बूथ बनाया गया है। जबकि सोहना व गुड़गांव विस क्षेत्र में दो-दो मॉडल बूथ बनाए जाएंगे। जिला उपयुक्त अमित खत्री ने बताया कि पटौदी विस क्षेत्र में बूथ नंबर-85 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) के दायें कक्ष को मॉडल मतदान केंद्र बनाया जाएगा। इसी प्रकार बादशाहपुर विस क्षेत्र में बूथ नंबर-258 एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46, बूथ नंबर-259 व 259ए दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-47, बूथ नंबर-280 पेशियों क्लब निरवाना कंट्री सेक्टर-49 को मॉडल मतदान केंद्र के तौर पर तैयार किया गया है।

गुड़गांव विस क्षेत्र में बूथ नंबर-237 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चकरपुर व बूथ नंबर-248 पाइन क्रेस्ट प्राइमरी स्कूल डीएलएफ फेज-1 ब्लॉक-बी को मॉडल बूथ बनाया गया है। इसी प्रकार सोहना विस क्षेत्र में बूथ नंबर-111 एशियन पब्लिक स्कूल सोहना (दायें कक्ष) व बूथ नंबर-114 एशियन पब्लिक स्कूल सोहना (बाएं कक्ष) को मॉडल बूथ बनाया गया है। इन बूथों पर वोट डालने आए मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां साइन बोर्ड लगवाए गए हैं दिव्यांग मतदाताओं को लिए व्हील चेयर, मतदाता सुविधा केंद्र के साथ-साथ बूथ को बेहतर ढंग से सजाया गया है।

सोहना विस क्षेत्र में मतदान केंद्र नंबर-96 सैनी धर्मशाला के बांये कक्ष व बूथ नंबर-100 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय सोहना के दाएं कक्ष में सखी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार पटौदी विस क्षेत्र में बूथ नंबर-90 पटौदी स्थित सामुदायिक केंद्र के दाएं कक्ष व बूथ नंबर-132 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) मानेसर के दाएं कक्ष को सखी बूथ बनाया गया है।

बादशाहपुर विस क्षेत्र में बूथ नंबर-234 व बूथ नंबर-235 को महिला मतदान केंद्र बनाया गया है। बूथ नंबर-234 राजकीय प्राइमरी स्कूल सेक्टर-15 पार्ट-वन के दांये कक्ष व बूथ नंबर-235 राजकीय प्राइमरी स्कूल सेक्टर-15 पार्ट-टू के बाएं कक्ष को सखी बूथ बनाया जाएगा। इसी प्रकार से गुड़गांव विस क्षेत्र में बूथ नंबर-62 डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 व बूथ नंबर-71 राजकीय द्रोणाचार्य महाविद्यालय गुरुग्राम को सखी बूथ के तौर पर तैयार किया गया है।

chat bot
आपका साथी