मॉडल संस्कृति स्कूल सुखराली का शुभारंभ

गांव सुखराली में बने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल का सोमवार को शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:21 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:21 PM (IST)
मॉडल संस्कृति स्कूल सुखराली का शुभारंभ
मॉडल संस्कृति स्कूल सुखराली का शुभारंभ

जासं, गुरुग्राम: गांव सुखराली में बने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल का सोमवार को शुभारंभ हुआ। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुखराली के प्राचार्य अजय सिंह राघव व प्राथमिक स्कूल मुखिया शक्ति शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आयुक्त दिनेश शास्त्री मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि समावेशी शिक्षा के तहत प्रदेश में बनाए गए मॉडल संस्कृति स्कूलों से शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा। प्राचार्य अजय सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार इन स्कूलों में अब शिक्षण अधिगम कार्य चलाया जाएगा। इस मौके पर वार्ड-6 के पार्षद अनूप सिंह, ओमवीर ठाकरान, सत्यवान वर्मा, ममता व पूनम समेत विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी