औद्योगिक आपदा से निपटने के लिए माक ड्रिल आज

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बुधवार की सुबह 1000 बजे औद्योगिक आपदा से निपटने को लेकर माक ड्रिल का आयोजन सेक्टर-34 स्थित हीरो मोटोकार्प के प्लांट में किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:19 PM (IST)
औद्योगिक आपदा से निपटने के लिए माक ड्रिल आज
औद्योगिक आपदा से निपटने के लिए माक ड्रिल आज

जासं, गुरुग्राम: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बुधवार की सुबह 10:00 बजे औद्योगिक आपदा से निपटने को लेकर माक ड्रिल का आयोजन सेक्टर-34 स्थित हीरो मोटोकार्प के प्लांट में किया जाएगा। राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों की देखरेख में यह आयोजन होगा। यह जानकारी जिला उपायुक्त अमित खत्री ने दी। उन्होंने बताया कि माक ड्रिल के लिए एनडीआरएफ की टीम गाजियाबाद से विशेष रूप से आएगी। इसके महत्व को देखते हुए इस दौरान पुलिस, स्वास्थ्य, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, अग्निशमन, जिला रेडक्रास सोसायटी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि व होम गार्ड आदि मौजूद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी