विद्यार्थी 15 तक बदल सकेंगे वैकल्पिक विषय

कोरोना महामारी के मद्देनजर विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (एमआइएस) पोर्टल पर कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को विषय बदलने की अनुमति दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:54 PM (IST)
विद्यार्थी 15 तक बदल सकेंगे वैकल्पिक विषय
विद्यार्थी 15 तक बदल सकेंगे वैकल्पिक विषय

जासं, गुरुग्राम: कोरोना महामारी के मद्देनजर विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (एमआइएस) पोर्टल पर कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को विषय बदलने की अनुमति दी गई है। स्कूल विद्यार्थियों के वैकल्पिक विषयों को 15 अक्टूबर तक बदल सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन ने बताया कि स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि विद्यार्थियों के विषयों के विकल्पों में बदलाव है तो उसे एमआइएस पोर्टल पर 15 अक्टूबर से पहले अपलोड कर दें।

विद्यार्थी कई बार वैकल्पिक विषयों को बदलना चाहता है। ऐसे में उन्हें विषय बदलने का मौका नहीं मिल पाता। इस बार कोरोना महामारी के दौर में जहां स्कूल और विद्यार्थियों से इतना संपर्क और संवाद नहीं हो पा रहा है, उसमें शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों और स्कूलों को यह सुविधा दी है कि वे विषयों के विकल्प आनलाइन बदल सकते हैं।

chat bot
आपका साथी