गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी बनाने में प्रवासियों का अहम योगदान: दुष्यंत चौटाला

प्रवासी एकता मंच की ओर से डा. राजेंद्र प्रसाद जयंती समारोह सह भोजपुरी महाकुंभ रविवार को राजीव चौक सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:30 PM (IST)
गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी बनाने में प्रवासियों का अहम योगदान: दुष्यंत चौटाला
गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी बनाने में प्रवासियों का अहम योगदान: दुष्यंत चौटाला

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: प्रवासी एकता मंच की ओर से डा. राजेंद्र प्रसाद जयंती समारोह सह भोजपुरी महाकुंभ रविवार को राजीव चौक सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला रहे। समारोह का उद्घाटन हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कुछ देर के लिए अचानक समारोह में पहुंचे थे। समारोह में सोहना के विधायक संजय सिंह, जजपा के जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा, भाजपा नेता नवीन गोयल और फिल्म स्टार राज चौहान भी मौजूद रहे।

अतिथियों का स्वागत प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रवासी एकता मंच को 11 लाख रुपये और कृषि मंत्री जेपी दलाल ने 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इसमें भाजपा सांसद, भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता मनोज तिवारी, गोलू राजा, प्रियंका पांडे, स्मिता सिंह, साथी उमेश, राजू राज, कमलेश सिंह समेत अनेक भोजपुरी गायक तथा गायिकाओं ने जमकर धमाल मचाया।

समारोह को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी बनाने में प्रवासियों का अहम योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि समारोह के अंत में सभी पूर्वांचली संगठनों, छठ घाट समिति के पदाधिकारियों और कलाकारों को दुष्यंत चौटाला, जेपी दलाल और मनोज तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रवासी एकता मंच के उपाध्यक्ष वेदानंद तिवारी, महासचिव मनीष कुमार सिंह, सचिव दीपक सिंह, कोषाध्यक्ष भगवान झा, मनोज कुमार झा,संदीप सिंह, विश्व विजय झा, दिलीप सिंह, राम बालक चौरसिया, जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के रणधीर राय, शंभू प्रसाद, यंग स्टार सेवा समिति के जेपी कुशवाहा, प्रदीप कनौजिया, पाटलीपुत्रा के संजय सिंह, श्रीप्रकाश राय, बसई छठ तालाब के राहुल पांडेय समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी