मंडल स्तरीय बाल महोत्सव में बिखरे रंग

हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी भवन में आयोजित की जा रही मंडल स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता-2021 के दूसरे दिन अतिरिक्त जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:38 PM (IST)
मंडल स्तरीय बाल महोत्सव में बिखरे रंग
मंडल स्तरीय बाल महोत्सव में बिखरे रंग

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी भवन में आयोजित की जा रही मंडल स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता-2021 के दूसरे दिन अतिरिक्त जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महोत्सव के दूसरे दिन जिला गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ से आए जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों ने नृत्य प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, कार्यक्रम अधिकारी अनिल दहिया,

कल्याणी, रश्मि, पूजा मालिक, शकुंतला ढुल सहित परिषद का पूरा स्टाफ व विभिन्न स्कूलों के अध्यापक उपस्थित रहे।

छात्राओं को रोजाना योग करने का संदेश दिया

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-नौ में महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित चार दिवसीय योग एवं मेडिटेशन कार्यशाला के दूसरे दिन छात्राओं और प्राध्यापकों ने योगासन सीखे। हरियाणा योग आयोग, आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी डा. भूदेव ने छात्राओं को योग के महत्व के बारे में बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सत्यमन्यु यादव ने दैनिक जीवन में प्रतिदिन योग एवं प्राणायाम करने का संदेश दिया। इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका पूजा सिंह, डा. कृष्णा मल्हान, वंदना यादव, निशा यादव, रेशमा यादव समेत अन्य प्राध्यापक व स्टाफ मौजूद रहे। दीपक गौड़ भाजपा कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश समन्वयक

जासं, गुरुग्राम: सामाजिक कार्यकर्ता डूंडाहेड़ा निवासी दीपक गौड़ को भाजपा कला तथा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का सामाजिक समरसता, समन्वय तथा सहकार प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। इस बात की घोषणा कला तथा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुनील राव की ओर से की गई। दीपक ने नया दायित्व देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी निभाएंगे। इस मौके पर इस अवसर पर भाजपा प्रदेश आइटी प्रमुख अरुण यादव भी मौजूद रहे। अपनी मांगों को लेकर संस्कृत अध्यापक डीइइओ से मिले

वि., गुरुग्राम: राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ जिला गुरुग्राम इकाई की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान कृष्ण कुमार ने की। उन्होंने बताया कि बैठक के बाद जिला प्रतिनिधिमंडल संस्कृत अध्यापकों के स्थायी करने की मांग को लेकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीइइओ) शशिबाला से मिले। डीइइओ शशिबाला ने अध्यापकों की मांग को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने अध्यापकों के स्थायीकरण का पत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर संघ के सदस्य सत्यदेव आचार्य, जगदेव शास्त्री, अनिल, ओमप्रकाश, जसविदर, अजय कौशिका, विनोद कालरा मौजूद रहे। हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या

जासं, गुरुग्राम: हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या (31 अक्टूबर) को सेक्टर-29 स्थित किगडम आफ ड्रीम्स में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हरियाणवी सांस्कृतिक विधा के साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इस बात की जानकारी उपायुक्त डा. यश गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम वीर योद्धाओं की भूमि है। ऐसे वीर योद्धाओं को स्मरण करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृति संध्या का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कला एवं सांस्कृतिक विभाग, उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला और हरियाणा कला परिषद के कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी