अंतरराष्ट्रीय जाट संसद को लेकर बैठक

झाड़सा स्थित छोटू राम भवन में रविवार को अंतरराष्ट्रीय जाट संसद को लेकर बैठक हुई। इस मौके पर समाज के लोगों से आह्वान किया गया कि जाटों को संगठित होकर समाज के लिए काम करना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:26 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:26 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय जाट संसद को लेकर बैठक
अंतरराष्ट्रीय जाट संसद को लेकर बैठक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: झाड़सा स्थित छोटू राम भवन में रविवार को अंतरराष्ट्रीय जाट संसद को लेकर बैठक हुई। इस मौके पर समाज के लोगों से आह्वान किया गया कि जाटों को संगठित होकर समाज के लिए काम करना चाहिए। बैठक में कहा गया कि नई जाट पीढ़ी को जाट इतिहास को पढ़ना चाहिए। इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि छोटू राम तथा चौधरी सूरजमल की जीवनी को भी स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए। देश को आजाद कराने में जाटो का बड़ा योगदान है। जो नया संसद भवन दिल्ली में बन रहा है उसमें सबसे अधिक फोटो जाट नेताओं की लगनी चाहिए।

लक्ष्मण सिंह चाहर ने कहा कि आज भी सेना में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व सरपंच वीरेंद्र सिंह, बालकिशन हुड्डा, विनोद दहिया, अतर सिंह संधू, सेवानिवृत्त कर्नल मोती कटारिया, सुनील कटारिया, पुनीत सिंह चाहर, रणवीर सिंह वर्मा, नीरज ठकरान, जितेश सांगवान, ललित सोलंकी, राजेश ठकरान, देवेन्द्र मेहलावत, मंजीत जेलदार डा. सरोज दहिया, विकास कुमार दहिया, पीएस धनखड़, उम्मेद सिंह चोपड़ा, पदम डागर, धर्मबीर ठाकरान, प्रदीप जेलदार तथा कैप्टन राजेन्द्र ठाकरान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

तिलकराज बने राजपूत महासभा, गुरुग्राम के अध्यक्ष

जासं, गुरुग्राम: तिलकराज चौहान को राजपूत महासभा, गुरुग्राम का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर राजपूत समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनकी मौजूदगी में उनका चुनाव किया गया। वह गांव वजीरपुर के निवासी हैं। बाकी कार्यकारिणी का गठन जल्द ही तिलकराज चौहान की अध्यक्षता में किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया के दौरान राजपूत महासभा के पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र चौहान सहित अनिल चौहान, सतीश राघव, ललित चौहान, जतनबीर राघव, गजेन्द्र चौहान, मुकुल प्रताप सिंह, अमित राघव, अरुण चौहान, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, महावीर राघव, महासभा के मीडिया प्रभारी आरपीएस चौहान, भोंडसी से बबलू सरपंच व अन्य उपस्थित रहे। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिग

संवाद सहयोगी, पटौदी: आइआइटी दिल्ली के एनएसएस से जुड़े विद्यार्थी सरकारी स्कूलों के लगभग सौ विद्यार्थियों को आनलाइन निशुल्क कोचिग देंगे। इनमें से पचास विद्यार्थी ग्यारहवीं कक्षा के व पचास विद्यार्थी बारहवीं कक्षा के लिए जाएंगे। गांव पहाड़ी निवासी आइआइटियन विनोद यादव ने बताया कि पटौदी व रेवाड़ी क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों की पहाड़ी गांव के स्कूल में परीक्षा ली गई। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को 18 अक्टूबर से रात 7 से 9 बजे तक आनलाइन निशुल्क कोचिग दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी