थाना प्रबंधक ली सरपंचों की बैठक

थाना प्रबंधक जयप्रकाश ने मंगलवार को क्षेत्र के संरपचों की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने सरपंचों से पुलिस को पूरा सहयोग देने की अपील की। थाना प्रबंधक जयप्रकाश ने सरपंचों से कहा कि वे रात को ठीकरी पहरा अवश्य लगवाएं। उनके संज्ञान में कोई अपराध हो रहा हो तो उसकी सूचना समय पर दें

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 09:16 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 09:16 PM (IST)
थाना प्रबंधक ली सरपंचों की बैठक
थाना प्रबंधक ली सरपंचों की बैठक

संवाद सहयोगी, पटौदी: पटौदी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयप्रकाश ने मंगलवार को क्षेत्र के सरपंचों की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने सरपंचों से पुलिस को पूरा सहयोग देने की अपील की। थाना प्रभारी ने सरपंचों से कहा कि वे रात को ठीकरी पहरा अवश्य लगवाएं। उनके संज्ञान में कोई अपराध हो रहा हो तो उसकी सूचना समय पर दें। कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो भी पुलिस को सूचित करें। अपने गांव के चौकीदारों को अपनी ड्यूटी ठीक से निभाने की सलाह दें। उन्होंने कहा कि जो भी सरपंच अपराधनियंत्रण में पुलिस को पूरा सहयोग देंगे, उन्हें पुलिस कमिश्नर से सम्मानित करवाया जाएगा। इस अवसर पर सरपंचों ने भी पुलिस गश्त बढ़ाने तथा पटौदी थाने को दो अतिरिक्त गाड़ियां दिए जाने की मांग की। इस अवसर पर सरपंच एकता मंच केउपाध्यक्ष ज्ञान ¨सह, कप्तान बलबीर ¨सह तेलपुरी, सरपंच बिजेंद्र ¨सह ईंछाुपरी, हरि ओम यादव बपास, सत प्रकाश नानूंखुर्द, तारीफ कुंड़ू रणसिका, विजय हकदारपुर, राम अवतार दरापुर, जयभगवान खोड़ सहित अनेकों सरपंच उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी