मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

हिसार के बालसमंद में मार्केट कमेटी सचिव के साथ भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट द्वारा मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 05:35 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 05:35 PM (IST)
मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने
काली पट्टी बांध जताया विरोध
मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

फोटो 6 जीयूआर 13

जागरण टीम, गुरुग्राम: हिसार के बालसमंद में मार्केट कमेटी सचिव के साथ भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट द्वारा मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मार्केट कमेटी के कर्मचारी एक अधिकारी के साथ इस तरह के व्यवहार को लेकर उसके समर्थन में उतर आए हैं। सभी मार्केट कमेटियों के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। गेट मीटिग कर सोनाली फौगाट के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।

खांडसा रोड स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में कर्मचारियों ने गेट मीटिग की। सभी कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप पूरे दिन अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर काम किया। मार्केट कमेटी सचिव विनय यादव ने कहा कि जिस तरह की घटना बालसमंद हिसार मंडी में हुई है, वह एक निदनीय घटना है। किसी को भी, चाहे वह महिला हो इस तरह से कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। सोहना मार्केट कमेटी सचिव नरेश कुमार, एआर कैलाश, ओमवीर, वीरेंद्र, अकाउंटेंट प्रदीप शर्मा, कमला देवी, तेजपाल, प्रीतम, मनु आदि ने विरोध स्वरूप हाथ पर काली पट्टी बांधकर काम किया।

फरुखनगर मार्केट कमेटी के सचिव मोहन जोवल के साथ सभी कर्मचारियों ने गेट मीटिग कर भाजपा नेत्री द्वारा मार्केट कमेटी सचिव के साथ मारपीट मामले की कड़ी निदा की।

chat bot
आपका साथी