तिगरा के प्राथमिक स्कूल को सरकारी मॉडल स्कूल बनाया

तिगरा के प्राथमिक स्कूल को भी सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:47 PM (IST)
तिगरा के प्राथमिक स्कूल को 
सरकारी मॉडल स्कूल बनाया
तिगरा के प्राथमिक स्कूल को सरकारी मॉडल स्कूल बनाया

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम: तिगरा के प्राथमिक स्कूल को भी सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल बनाया गया है। इससे ग्रामीणों में काफी खुशी है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता यादव, खंड शिक्षा अधिकारी शील कुमारी, स्कूल की मुख्याध्यापिका सुमन लता, मुख्य शिक्षक अशोक कुमार बल्हारा की उपस्थिति में इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि वार्ड-26 की पार्षद प्रवीनलता ने किया।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता यादव ने कहा कि स्कूलों में उक्त स्कूलों में शिक्षा सुधार के कारण अब बच्चों को प्रारंभ से ही अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि, शिक्षा विभाग के अधिकारी व स्कूलों के मुख्यध्यापिका व स्कूल स्टाफ ने मिलकर स्कूल परिसर में पौधारोपण अभियान भी चलाया जिसमें नीम, जामुन व अन्य प्रजाति के पौधे लगाए गए। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी