एडवोकेट आरएल शर्मा बने एलएलएए के अध्यक्ष

लेबर लॉ एडवाइजर्स एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को जिला अदालत के सर शादीलाल हॉल में सर्वसम्मति से संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 08:47 PM (IST)
एडवोकेट आरएल शर्मा बने एलएलएए के अध्यक्ष
एडवोकेट आरएल शर्मा बने एलएलएए के अध्यक्ष

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: लेबर लॉ एडवाइजर्स एसोसिएशन (एलएलएए) का चुनाव बुधवार को जिला अदालत के सर शादीलाल हॉल में सर्वसम्मति से संपन्न हो गया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मीर सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष सतबीर तंवर, पूर्व अध्यक्ष एसएस चौहान, सचिव कमलजीत कटारिया एवं वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मबीर कटारिया के साथ ही फर्म एवं सोसायटी के रजिस्ट्रार आइएस यादव की उपस्थिति में एसोसिएशन के संयोजक आरएल शर्मा को अध्यक्ष चुना गया।

इनके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरएन खोला, उपाध्यक्ष धनेश्वर त्यागी, केके गोसाईं एवं तूफान सिंह, महासचिव अनिल बधवार, सचिव एनी मल्होत्रा एवं मुकेश आजाद, संयुक्त सचिव जितेंद्र, संगठन सचिव जेआर गुलिया, कोषाध्यक्ष अतर सिंह एवं प्रवक्ता एचएन सारस्वत चुने गए। कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में 21 लोगों का चुनाव किया गया। सलाहकार समिति में सेवानिवृत्त श्रम उपायुक्त मनोरमा राणा, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एसएस थिरियान, एचएल डंग, एसके वर्मा, एवं रवि शर्मा को जगह दी गई।

संरक्षक की जिम्मेदारी एसबी शर्मा, एचएल कुमार एवं जेएस सरोहा संभालेंगे। चुनाव से पहले फर्म एवं सोसायटी के रजिस्ट्रार आइएस यादव ने कुछ सुझाव रखे, जिसका सभी ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का दायरा बढ़ाना चाहिए। इसमें श्रमिक एवं प्रबंधन पक्ष के लोगों के साथ ही श्रमिक-प्रबंधन विवादों के जानकार को भी जगह देनी चाहिए।

चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट आरएल शर्मा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे। जो अपेक्षाएं फर्म एवं सोसायटी के रजिस्ट्रार आइएस यादव ने की हैं, उन पर पूरी तरह उतरने का भी प्रयास करेंगे। अंत में सभी लोगों ने नई कमेटी को बधाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हरकेश शर्मा, अधिवक्ता विजय यादव, राकेश खटाना, मीर सिंह, भूप सिंह एवं जयभगवान सहित काफी संख्या में अधिवक्ता व अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी