लाइफस्टाइल: बदलती जरूरतों में बदले लिबास, फैशन में आया हिजाब

जरूरत से निकलकर फैशन में पहुंचे मास्क अब नित नए रूप धर कर बाजार में आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 05:05 PM (IST)
लाइफस्टाइल: बदलती जरूरतों में बदले लिबास, फैशन में आया हिजाब
लाइफस्टाइल: बदलती जरूरतों में बदले लिबास, फैशन में आया हिजाब

प्रियंका दुबे मेहता, गुरुग्राम

जरूरत से निकलकर फैशन में पहुंचे मास्क अब नित नए रूप धर कर बाजार में आ रहे हैं। जहां बड़ों के बीच सीक्विन से लेकर कशीदाकारी वाले मास्क ट्रेंड में हैं, वहीं बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाले मास्क इस समय फैशन में धूम मचा रहे हैं। बच्चों के लिए लाइक्रा से लेकर खादी, जूट और कॉटन फैब्रिक में खूबसूरत कट और पैटर्न में मास्क बनाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है कि अब केवल मुंह नहीं, पूरा चेहरा ढकने के लिए लोग हिजाब का प्रयोग कर रहे हैं और डिजाइनर इसे तैयार कर रहे हैं। मेडिकल पर भारी फैशनेबल मास्क

कोरोना के दौर में फैशनेबल मास्क के साथ-साथ मेडिकल मास्क भी बाजार में चलन में हैं। फैशन डिजाइनर प्रिया लखनपाल के मुताबिक कोरोना वायरस का साइज बड़ा होने से फैशन जगत को मास्क को लेकर नए लक्ष्य मिल गए हैं। दरअसल कोरोना वायरस का आकार अन्य वायरस के आकार से बड़ा होता है और यह कपड़े को पार नहीं कर पाता है। ऐसे में किसी भी प्रकार के कपड़े में इस मास्क को बनाया जा सकता है। इस समय गर्मी के माहौल को देखते हुए मलमल और कॉटन फैब्रिक से मास्क बनाया जा रहा है। बच्चों को लुभाते मिनियन और फ्रोजन

अगर बड़ों के लिए मास्क में विकल्प आए तो बच्चों का फैशन इस बदलाव से कहां अछूता रहता। ऐसे में बच्चों की पसंद के हिसाब से कार्टून कैरेक्टर मास्क भी बाजार में आ गए हैं और लोगों में खूब पसंद किए जा रहे हैं। इस समय मिनियन, फ्रोजन, स्पाइडरमैन, सिड्रेला, मिकी, मिनी माउस, ट्वीटी, डोनाल्ड डक और पूह जैसे कैरेक्टर छपे खूबसूरत रंगीन मास्क खूब पसंद किए जा रहे हैं। मास्क को लेकर अब बहुत से प्रयोग हो रहे हैं। हमने अपनी रेंज में पार्टीवियर मास्क बनाए लेकिन अब मास्क का स्टाइल भी बदल रहा है। इस चिलचिलाती धूप से बचने और कोरोना से शत-प्रतिशत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोग लंबे मास्क बना रहे हैं जो हिजाब के रूप में आ रहे हैं।

प्रिया लखनपाल, फैशन डिजाइनर मास्क के साथ अभी और प्रयोग होंगे। मेडिकल मास्क के बाद और फैशन मास्क में तरह-तरह के डिजाइन बनाए जा रहे हैं। लोग अतिरिक्त सुरक्षा के लिए लंबे हिजाबनुमा मास्क की मांग कर रहे हैं जिन्हें विभिन्न स्टाइल और पैटर्न में बनाया जा रहा है।

राखी कपूर, फैशन डिजाइनर

chat bot
आपका साथी