लाइफस्टाइल: टेक्नोलॉजी के नए ट्रेंड में शामिल हो रहे कोविड गैजेट्स और एप

आप दुकान में खड़े हैं और कहीं से अचानक अलार्म की आवाज आने लगे तो घबराने की जरूरत नहीं है। यह शारीरिक दूरी का अलार्म हो सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:09 PM (IST)
लाइफस्टाइल: टेक्नोलॉजी के नए ट्रेंड में शामिल हो रहे कोविड गैजेट्स और एप
लाइफस्टाइल: टेक्नोलॉजी के नए ट्रेंड में शामिल हो रहे कोविड गैजेट्स और एप

प्रियंका दुबे मेहता, गुरुग्राम

आप दुकान में खड़े हैं और कहीं से अचानक अलार्म की आवाज आने लगे तो घबराने की जरूरत नहीं है। यह शारीरिक दूरी का अलार्म हो सकता है। बाजारों में बहुत से लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस तरह के एप और गैजेट लेकर चल रहे हैं। कोरोना वायरस ने टेक्नोलॉजी को नए लक्ष्य दे दिए हैं। ऐसे में घर और बाहर के लिए विभिन्न तरह के गैजेट और एप बनने लगे, जिन्हें लोगों ने भी अपनाना शुरू कर दिया। सुरक्षा के साथ स्टाइल का भी पर्याय

कोविड सुरक्षा के साथ-साथ यह गैजेट स्टाइल का पर्याय भी बन रहे हैं और लोग इन्हें तेजी से फॉलो कर रहे हैं। कहीं ज्वेलरी के रूप में, तो कहीं किसी उपकरण के रूप में यह गैजेट लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखने में मदद कर रहे हैं। सेक्टर 56 निवासी सुजाता सचदेव के मुताबिक, बाजार के लिए निकलने पर कई बार ध्यान नहीं रहता कि आप भीड़ में लोगों से कितनी दूरी पर हैं। ऐसे में यह गैजेट सहायक साबित होते हैं। इतना ही नहीं, अंगूठी या फिर नेकलेस के रूप में यह गैजेट स्टाइलिश भी लगते हैं। फर्नीचर में भी सेंसर

केवल पोर्टेबल गैजेट ही नहीं बल्कि घरों में भी अब टेक्नोलॉजी के माध्यम से वायरस को मात देने की व्यवस्था हो रही है। लोग वायरस से लड़ने के उपकरण इंस्टाल करवा रहे हैं। इसके अलावा ऐसे फर्नीचर भी आ गए हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि सेंसर या फिर वायरस प्रोटेक्टिव कोटिग लगी हुई है। लोग इनकी मांग कर रहे हैं। कीर्तिनगर के फर्नीचर विक्रेता परशुराम सिघल का कहना है कि लोग इस तरह की कोटिग वाले फर्नीचर की मांग कर रहे हैं और विभिन्न ब्रांड्स ऐसे फर्नीचर बना भी रहे हैं।

सब्जियां धोने के लिए उपकरण

इन दिनों घरेलू गैजेट्स में क्लीन होम ओजोनाइजर की मांग भी बढ़ गई है। सब्जियां धोने के लिए आ रहे उपकरण दावा कर रहे हैं कि उनसे बाजारों की सब्जियों पर जमा रसायन, बैक्टीरिया और वायरस को नष्ट करने की क्षमता होती है। यूवी स्टेलाइजर

फोन से लेकर रोजमर्रा की छोटी-मोटी चीजें साफ करने के लिए लोग पराबैगनी किरण (यूवी) स्टेलाइजर का उपयोग भी कर रहे हैं। दावा है कि इससे फोन पर जमे अदृश्य बैक्टीरिया, वायरस और धूल-मिट्टी साफ हो जाती है। इसी तरह से यूवी कोटिग वाली पानी की बोतल भी लोग हाथों में लिए नजर आ जाते हैं। लोगों का मानना है कि इस तरह की बोतलों में मौजूद यूवी कोटिग बोतल के साथ-साथ पानी को भी अशुद्धि और जीवाणु मुक्त रखती है। महामारी के इस दौर में सावधानी ही सुरक्षा है, इस बात को लोग अच्छी तरह से जान चुके हैं। ऐसे में कंपनियों द्वारा उतारे जा रहे उत्पाद लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। लोग टचलेस कीपैड से लेकर अन्य वर्चुअल चीजों को भी अपना रहे हैं। यह चीजें निश्चित रूप से लेटेस्ट ट्रेंड के रूप में उभर रही हैं।

मुनीष धीमान, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट, जेस्टर टेक्नोलॉजी, दिल्ली इनदिनों गैजेट्स की मांग में इजाफा हुआ है। कंपनियों को भी मौका मिला है और हर तरह से ग्राहकों को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए गैजेट्स के विकल्प दे रही हैं। बोतल, नेकलेस और स्टाइलिश क्लीनर लोगों को लुभा रहे हैं।

- सौमिल, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट, दिल्ली

chat bot
आपका साथी