लाइफस्टाइल: होम आइसोलेशन में ऑर्गेनिक ट्रीटमेंट से भी पा सकते हैं खूबसूरती

नेहा पार्लर नहीं जा पा रही है होम आइसोलेशन को एक हफ्ता हो गया है और अब विभिन्न थैरेपी के लिए वह नहीं जा पा रही है। अपनी ब्यूटीशियन को फोन करती है और पूछती है कि इस स्थिति में क्या करें फेशियल भी ड्यू है चेहरा मुरझाता जा रहा है. यह केवल नेहा ही नहीं बल्कि लगभग हर युवती की परेशानी है। हर किसी को पार्लर संबंधी चीजों की चिता बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 06:33 PM (IST)
लाइफस्टाइल: होम आइसोलेशन में ऑर्गेनिक ट्रीटमेंट से भी पा सकते हैं खूबसूरती
लाइफस्टाइल: होम आइसोलेशन में ऑर्गेनिक ट्रीटमेंट से भी पा सकते हैं खूबसूरती

प्रियंका दुबे मेहता, गुरुग्राम

होम आइसोलेशन को एक हफ्ता हो गया है। नेहा पार्लर नहीं जा पा रही हैं और विभिन्न थेरेपी नहीं करा पा रही हैं। वे अपनी ब्यूटीशियन को फोन कर पूछती हैं कि इस स्थिति में क्या करें, फेशियल भी ड्यू है, चेहरा मुरझाता जा रहा है.. यह केवल नेहा ही नहीं बल्कि लगभग हर फैशनपरस्त युवती की परेशानी है। हर किसी को पार्लर की चिता हो रही है। युवतियां नियमित रूप से पार्लर जाती हैं और अब उन्हें दिक्कत हो रही है। ऐसे में वे अब ब्यूटी एक्सप‌र्ट्स से सलाह ले रही हैं कि वे किस तरह से घर पर ही बेसिक ट्रीटमेंट ले सकती हैं। एक्सप‌र्ट्स का कहना है कि लोगों के पास अच्छा अवसर है कि वे प्राकृतिक व सुरक्षित तरीकों से जुड़ सकें। एक्सपर्ट दे रहे हैं बालों की देखभाल के टिप्स

बालों को किस तरह से खूबसूरत बनाए रखें, इसपर लोग एक्सप‌र्ट्स से ऑनलाइन सलाह ले रहे हैं। हेयर केयर एक्सपर्ट संदीप गुप्ता का कहना है कि इस समय बाहर तो निकलना नहीं है तो बालों पर स्टाइलिग करने की जगह उन्हें पोषण देने के बारे में सोचें। अभी आप पार्लर जाकर स्पा नहीं करवा सकते, लेकिन घर पर बालों की देखभाल कर सकते हैं। घर पर फलों से लेकर मेथीदाना के पेस्ट से बालों का स्पा स्वयं करें। इससे बालों में चमक आएगी और बालों से संबंधी सभी समस्याएं दूर हो सकेंगी। घरेलू ट्रीटमेंट से बढ़ा रहे आंखों की खूबसूरती

ब्यूटी एक्सपर्ट रीटा का कहना है कि डिजिटल दुनिया के प्रभाव में लोगों की आंखों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है। कामकाज से लेकर मनोरंजन तक में स्क्रीन पर देखते रहने से आंखों के काले घेरे आम हो गए हैं। ऐसे में अब समय है इन्हें दूर करके फिर से आंखों की खूबसूरती पाने का। इसके लिए आंखों के किनारों पर आलू घिसकर उसका रस लगाएं और बीस मिनट बाद धो लें। इसके अलावा आंखों पर गुलाबजल और खीरे का रस मिलाकर उसमें रुई का फाहा डुबोकर आंखों पर रखें और बीस मिनट बाद धो लें। लॉकडाउन के भीतर ही आप फिर से अपनी खूबसूरती पा लेंगे। फेशियल ब्लीच के लिए

ब्यूटी एक्सपर्ट मीनाक्षी दत्त का कहना है कि चेहरे को केमिकल फ्री रखने का यह बेहतरीन अवसर है। ऐसे में थोड़ा चेहरे का योग करके फेस मसल्स को एक्टिव किया जा सकता है। इसके अलावा ब्लीच के लिए टमाटर का रस चेहरे पर लगाने से बहुत फायदा होता है। शहद, सेब का सिरका, थोड़ा ज्यादा पके केले, पपीते आदि से फेशियल मसाज करके खूबसूरती पाई जा सकती है।

--

इस समय सुनहरा मौका है कि हम कॉस्मेटिक इंडस्ट्री के रसायानों से बचके होम रेमेडीज अपनाएं। इस समय रीठा, शिकाकाई, आंवला, दही, अंडा, एप्पल साइडर विनेगर, मेथी दाने का पेस्ट आदि अलग-अलग दिन लगाकर बालों को मनचाही खूबसूरती दी जा सकती है। बालों को इस समय हर दूसरे दिन ऑइल मसाज दें। बालों के साथ स्कैल्प की समस्याएं भी दूर होंगी।

- संदीप गुप्ता, हेयर एंड स्कैल्प कंस्लल्टेंट, टैंगल्स, गुरुग्राम।

-- हमारे घरों में उपलब्ध चीजों में खूबसूरती बढ़ाने के कई गुण हैं। दालों से लेकर फलों तक में इतने गुण हैं कि उनसे चेहरे, बालों व हाथ-पैरों की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है। यही मौका है कि लोग अपनी खूबसूरती पर ऑर्गेनिक तरीके से ध्यान दे सकते हैं।

- हिना गेरा, ब्यूटी एक्सपर्ट, दिल्ली।

chat bot
आपका साथी