लाइफस्टाइल: होम आइसोलेशन में सोशल मीडिया पर वायरल साड़ी चैलेंज

च्इस चैलेंज के जरिए हम एक बार फिर से परंपराओं से जुड़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 05:47 PM (IST)
लाइफस्टाइल: होम आइसोलेशन में सोशल मीडिया पर वायरल साड़ी चैलेंज
लाइफस्टाइल: होम आइसोलेशन में सोशल मीडिया पर वायरल साड़ी चैलेंज

प्रियंका दुबे मेहता, गुरुग्राम

होम आइसोलेशन में बाहर नहीं निकलना है तो क्या हुआ, फैशन का प्रदर्शन करने के लिए सोशल मीडिया का रैंप है न! लोग फैशन को इस आइसोलेशन के दौर में बहुत मिस कर रहे थे। ऐसे में एक चैलेंज की शुरुआत हुई और सोशल मीडिया पर देखते ही देखते यह छा गया। इसमें आपको अपनी पसंदीदा साड़ी पहनकर फोटो पोस्ट करनी है। यह चैलेंज इतना हिट हो रहा है कि इसमें शिक्षाविदों से लेकर होममेकर्स और फैशन डिजाइनर्स तक ने भागीदारी शुरू कर दी है। अब यह चैलेंज एक ग्लोबल फैशन चैलेंज फीवर के तौर पर लोगों को लुभा रहा है। हर तीसरी पोस्ट में साड़ी

लगातार एक के बाद एक पोस्ट पर नजर जाती है। सरसरी तौर पर एक बार पूरी वॉल देखते हैं और फिर क्लिक होता है कि कुछ है जो कि बार-बार दिख रहा है। फिर स्क्रॉल करते हैं और देखते हैं कि यह कुछ अलग-अलग तरह की साड़ियां हैं जो कि लगभग एक से अंदाज में पहनकर फोटो पोस्ट की गई है। ध्यान से पढ़ते हैं तो पता चलता है कि यह तो सोशल मीडिया का एक चैलेंज है जो कि तेजी से ट्रेंड कर रहा है। शिक्षाविद, डॉक्टर, ब्यूटी एक्सपर्ट और कलाकार, हर कोई साड़ी की लहर में डूबता नजर आ रहा है। युवतियां बीती सदी के सातवें व आठवें दशक तक की साड़ियां निकालकर चैंलेज का हिस्सा बन रही हैं। इस संदेश से आई बहार

इस नकारात्मकता के बीच आओ कुछ सकारात्मनक कुछ रचनात्मक व दिल को राहत देने वाली चीज करें, मेरी एक खूबसूरत दोस्त ने मुझे साड़ी पहनकर फोटो पोस्ट करने का चैलेंज दिया है और मैं भी आगे ऐसा ही कर रही हूं, जिन दोस्तों को मैं टैग नहीं कर पाई यह उनके लिए भी है। इस चैलेंज ने सोशल मीडिया को एक ऐसी बयार दी कि हर महिला अलमारी से एक बार तो अपनी खूबसूरत साड़ी निकालने को मजबूर हो गई। साड़ी चैलेंज ने बदला माहौल

इस साड़ी चैलेंज ने सोशल मीडिया वॉल को भारतीय फैशन के रंग में रंग दिया है। जहां एक ओर लोगों को कुछ नया करने को मिला है वहीं वे अपनी पारंपरिक जड़ों से भी जुड़ी महसूस कर रही हैं। इस वक्त में इस तरह का चैलेंज कई तरह के सकारात्मक बदलाव लाएगा। एक तो लोगों का ध्यान महामारी की चुनौती से हटाएगा और दूसरी तरह लोगों में जागरूकता आएगी और वे साड़ी के प्रति आकर्षित होंगे। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि पाश्चात्य फैशन को सराहने वाली नवयुवतियां इस चैलेंज में उत्साह से भाग ले रही हैं। इस चैलेंज में साड़ी को वैश्विक रूप से सराहना मिल रही है।

- सीमा अग्रवाल, संस्थापक, आर्टिसन सागा इस चैलेंज के जरिए हम एक बार फिर से परंपराओं से जुड़ रहे हैं। इस दौर में ऐसी पहल भारतीय परिधानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जा रही है। इससे लोगों में अपने पारंपरिक परिधानों की खूबसूरती से रूबरू होने का मौका मिलेगा। लाइक्स मिलेंगे, सराहना मिलेगी तो नई पीढ़ी की युवतियां भी साड़ी को भी ट्रेंड का पर्याय मान सकेंगी।

- आंचल सुखीजा, अंतराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर।

chat bot
आपका साथी