निगम ने रिलीफ फंड में दिए गए 21 लाख रुपये

नगर निगम की ओर से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 21 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई है ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 07:27 PM (IST)
निगम ने रिलीफ फंड में दिए गए 21 लाख रुपये
निगम ने रिलीफ फंड में दिए गए 21 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: नगर निगम की ओर से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 21 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। सोमवार को मेयर मधु आजाद और नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने जिला उपायुक्त अमित खत्री को 21 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक उपायुक्त कैंप कार्यालय में पहुंचकर सौंपा। मेयर टीम और निगम पार्षदों ने एक ओर जहां हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अपना एक महीने का मानदेय दिया है, वहीं नगर निगम के अधिकारियों ने अपना एक सप्ताह का वेतन दिया है। मेयर मधु आजाद और निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह के अनुसार कोरोना जैसी इस वैश्विक महामारी से लड़ने में देश, प्रदेश और गुरुग्राम का प्रत्येक नागरिक सहयोग कर रहा है। गुरुग्राम के नागरिकों को राहत पहुंचने और आवश्यक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए सभी विभाग संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी