गीता जयंती महोत्सव में भाषण प्रतियोगिता में कशिश प्रथम

गीता जयंती महोत्सव 2021 की जिला स्तर प्रतियोगिता सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) गुरुग्राम में हुई। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन ने विद्यार्थियों को श्रीमद्भागवत गीता के बारे में जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:39 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:39 PM (IST)
गीता जयंती महोत्सव में भाषण प्रतियोगिता में कशिश प्रथम
गीता जयंती महोत्सव में भाषण प्रतियोगिता में कशिश प्रथम

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गीता जयंती महोत्सव 2021 की जिला स्तर प्रतियोगिता सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) गुरुग्राम में हुई। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन ने विद्यार्थियों को श्रीमद्भागवत गीता के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों को कहा कि गीता जीवन का सार है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सत्यवान और योगाचार्य डा. अनिल ने बताया कि प्रतियोगिताओं में खंड स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागी शामिल हुए। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के सह नोडल अधिकारी रोहताश, संस्कृत शिक्षक कृष्ण कुमार, नीरू यादव, इंदूबाला, प्रिसिपल गीता आर्य समेत अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।

प्रतियोगिताओं के परिणाम

भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई की छात्रा कशिश रहीं। दूसरे स्थान पर राजकीय माडल सीनियर सेकंडरी स्कूल फरुखनगर के छात्र मुकेश और तीसरे स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हेली मंडी की छात्रा चेतना रहीं। निबंध प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिकली की छात्रा तनिषा प्रथम स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर राजकीय माडल सीनियर सेकंडरी स्कूल सुशांत लोग की छात्रा साक्षी रही। तीसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खांडसा की छात्रा हिना सिंह रहीं।

श्लोक उच्चारण में सुखराली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा प्रीति पहले, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर की छात्रा वैष्णवी दूसरे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिकली की छात्रा तीसरे स्थान पर रहीं। संवाद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अभयपुर की रेंसी और गुनगुन पहले, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वजीराबाद की खुशी पांडे और महक दूसरे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई की कंचन और खुशबू तीसरे स्थान पर रहीं।

चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर चार सात के छात्र दीपेंद्र दुबे पहले, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) गुरुग्राम के छात्र राहुल दूसरे और आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 89 के छात्र सक्षम तीसरे स्थान पर रहे।

chat bot
आपका साथी