कलश यात्रा निकाल पोषण के प्रति किया जागरूक

पटौदी के ग्राम मऊ में महिलाओं ने पोषण कलश यात्रा निकाल कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 07:54 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:06 AM (IST)
कलश यात्रा निकाल पोषण के प्रति किया जागरूक
कलश यात्रा निकाल पोषण के प्रति किया जागरूक

संवाद सहयोगी, पटौदी: पटौदी के ग्राम मऊ में महिलाओं ने पोषण कलश यात्रा निकाल कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया। इस कलश यात्रा का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में पोषण माह के तहत किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर आरुषि यादव ने कहा कि स्वस्थ बच्चे ही कल का आधार हैं। बच्चे का अधिकतम मानसिक विकास 6 वर्ष की आयु तक हो जाता है। इस लिए बच्चों के शरीर को संतुलित भोजन दिया जाना चाहिए। उनमें प्रोटीन, विटामिन, लवण, एंटीऑक्सीडेंट आदि का भी समावेश होना चाहिए।

इसके लिए हमें बच्चों को मिला-जुला अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, दूध व मेवे आदि का सेवन करवाना चाहिए। गर्भवती महिलाओं व दूध पिलाने वाली माताओं को भी पौष्टिक आहार दिया जाना आवश्यक है ताकि बच्चे का विकास ठीक से हो। इस दौरान पोषण का महत्व समझाने के लिए गर्भवती महिला की पोषक आहार देकर उसकी गोद भराई की गई। इस अवसर पर सविता, विद्या, लक्ष्मी आदि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी