श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली

हेलीमंडी की पीली धर्मशाला में होने वाली श्रीमछ्वागवत कथा से पूर्व आज हेलीमंडी नगर में कलश यात्रा निकाली गई। हेलीमंडी की पाली धर्मशाला में 16 नवम्बर से 22 नवम्बर तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचन आचार्य विष्णुदत्त शास्त्री करेंगे। कथा प्रारम्भ होने से पूर्व हेलीमंडी के जग्गू वाला मंदिर में कलश पूजन किया गया। बाद में सुहागिन महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा अनाजमंडी एवं शनि मंदिर होते हुए पीली धर्मशाला पहुंची ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 04:04 PM (IST)
श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली
श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली

संवाद सहयोगी, पटौदी : हेलीमंडी की पीली धर्मशाला में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व आज हेलीमंडी नगर में कलश यात्रा निकाली गई। हेलीमंडी की पाली धर्मशाला में 16 नवम्बर से 22 नवंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचन आचार्य विष्णुदत्त शास्त्री करेंगे।

कथा प्रारम्भ होने से पूर्व हेलीमंडी के जग्गू वाला मंदिर में कलश पूजन किया गया। बाद में सुहागिन महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा अनाजमंडी एवं शनि मंदिर होते हुए पीली धर्मशाला पहुंची जहां महिलाओं ने अपने कलश स्थापित किए। इस दौरान इस्कान मंदिर वृंदावन से आए श्रद्धालुओं ने भजन आदि गाए एवं भजनों पर नृत्य किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामबीर ¨सह, पूर्व नगरपालिका प्रधान रितु यादव, पालिका उप प्रधान विक्रांत चौहान, पूजा गोयल, मधु गोयल, स्नेह गुप्ता, पूर्व पालिका प्रधान शिव कुमार गुप्ता, पूर्व पार्षद कमल गोयल, पूर्व पार्षद विनोद शर्मा, महेंद्र गोयल, अमित गोयल, कपिल शर्मा, अजय मंगला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी