सुपर-100 कार्यक्रम के लिए जारी हुए निर्देश

सुपर-100 कार्यक्रम के अंतर्गत नए सत्र 2020-2022 में विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व स्क्रीनिग टेस्ट को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम सुदेश कुमार ने बताया कि 13 अगस्त से सुपर-100 कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इसके लिए निदेशालय के निर्देश के अनुसार जिला गणित विशेषज्ञ और जिला विज्ञान विशेषज्ञ को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:13 AM (IST)
सुपर-100 कार्यक्रम के लिए जारी हुए निर्देश
सुपर-100 कार्यक्रम के लिए जारी हुए निर्देश

जासं, गुरुग्राम: सुपर-100 कार्यक्रम के अंतर्गत नए सत्र 2020-2022 में विद्यार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण व स्क्रीनिग टेस्ट को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। गुरुग्राम के खंड शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमार ने बताया कि 13 अगस्त से सुपर-100 कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएगा। इसके लिए निदेशालय के निर्देश के पर जिला गणित विशेषज्ञ और जिला विज्ञान विशेषज्ञ को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा।

नोडल अधिकारी ई-मेल के जरिए सभी स्कूल हेड को सुपर-100 कार्यक्रम की जानकारी देंगे। इसके बाद गणित और विज्ञान विषय के प्राध्यापकों के जरिए विद्यार्थियों तक वाट्सएप ग्रुप या मैसेज के जरिए सूचना पहुंचाई जानी है। उन्होंने बताया कि सुपर-100 कार्यक्रम में कक्षा दस में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उन विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने कक्षा ग्यारह में विज्ञान संकाय लिया हुआ है। इसके लिए ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट 23 व 24 अगस्त को लिया जाएगा। पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त है।

बता दें कि सुपर-100 के लिए विद्यार्थियों की दो स्तरों में लिखित परीक्षा ली जाती है। परीक्षा के आधार पर ही प्रदेश से 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। इन्हीं को नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) व इंजीनियरिग की नि:शुल्क कोचिग दी जाती है।

chat bot
आपका साथी