आज रात नौ बजे से दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर गुरुग्राम पुलिस की तैयारी चरम पर है। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:36 PM (IST)
आज रात नौ बजे से दिल्ली में 
भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
आज रात नौ बजे से दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर गुरुग्राम पुलिस की तैयारियां पूरी हो गई हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। बारिश की वजह से बृहस्पतिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित नहीं हो पाई। अब शुक्रवार सुबह रिहर्सल होगी। रिहर्सल इस बार परेड कमांडर की जिम्मेदारी संभालने वाले सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) अमन यादव के नेतृत्व में होगी।

हर साल की तरह ही इस साल भी स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित होगा। कोरोना संकट को देखते हुए काफी ध्यान दिया जा रहा है। तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी लेकिन सुरक्षाकर्मी भी शारीरिक दूरी के हिसाब से तैनात रहेंगे। आसपास के इलाकों में शुक्रवार दोपहर से ही पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी जाएगी। दिल्ली में समारोह को लेकर एडवाइजरी

इधर, दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने बृहस्पतिवार को एडवाइजरी जारी कर दी। समारोह को देखते हुए दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश (14 अगस्त की रात नौ बजे से 15 अगस्त दोपहर दो बजे तक) पर रोक रहेगी। इसके लिए गुरुग्राम में पचगांव चौक, जीवो कट, शंकर चौक, धनकोट, गढ़ी हरसरू, बजघेड़ा एवं डूंडाहेड़ा बॉर्डर के नजदीक लगाए गए नाकों पर सक्रियता और बढ़ाई जाएगी।

सभी नाकों पर एक-एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है। पुलिसकर्मी दो शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे। पुलिस आयुक्त केके राव का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए 1500 से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सभी होटलों से लेकर गेस्ट हाउसों के ऊपर नजर रखी जा रही है। अवैध रूप से हथियार रखने वालों के ऊपर विशेष नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी