फैक्ट्री में घुसे बदमाशों ने गार्ड का सिर फोड़ा

सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 06:01 AM (IST)
फैक्ट्री में घुसे बदमाशों ने गार्ड का सिर फोड़ा
फैक्ट्री में घुसे बदमाशों ने गार्ड का सिर फोड़ा

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दिन हो या रात, बदमाश बेखौफ फैक्ट्रियों में घुसकर वारदात कर जाते हैं। रविवार तड़के साढ़े तीन से चार बजे के बीच सात-आठ बदमाश दीवार फांदकर आन्या एंटरप्राइजेज कंपनी के प्लांट में घुस गए। जब गार्ड संजय ने विरोध किया तो रॉड एवं डंडों से हमला कर दिया। गार्ड के सिर में काफी चोट आई है। उन्हें बचाने के लिए दूसरे कर्मचारी दयाराम आए तो बदमाशों ने उन पर भी हमला किया गया। हालांकि इसके बाद भी उन लोगों ने चाबी नहीं दी। इस दौरान शोर-शराबा होता देख बदमाश भाग गए। यह सारा घटनाक्रम कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सेक्टर-10ए थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

आन्या एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक अजय गोयल ने बताया कि तीन-चार महीने पहले भी उनके प्लांट में सात-आठ हथियारबंद बदमाश हमला कर चार-पांच लाख रुपये का सामान लूटकर फरार हो गए थे। इसे देखते हुए मजबूत गेट बनाया गया लेकिन इस बार बदमाश गार्ड द्वारा गेट न खोलने पर दीवार फांदकर अंदर घुस गए। घुसते ही गार्ड से चाबी मांगी। नहीं देने पर हमला कर दिया। अधिक चोट लगने की वजह से गार्ड संजय को जिला नागरिक अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। सेक्टर-10ए थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि बदमाशों की पहचान की जा रही है। पहचान होते ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। पिछले महीने भी एक प्लांट में हुई थी डकैती

पिछले महीने 10 दिसंबर की रात दीप इलेक्ट्रोप्लेटर्स कंपनी के प्लांट में आठ-दस हथियारबंद बदमाश घुस गए थे। सभी ने गार्ड को बंधकर बनाकर डकैती डाली थी। विरोध करने पर गार्ड की पिटाई भी की थी। मामले की जांच सेक्टर-10ए थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी कर रही है लेकिन एक को छोड़ अन्य बदमाश पकड़ से बाहर हैं। यही नहीं पिछले सप्ताह ही बृहस्पतिवार शाम सात-आठ युवक कॉटन क्राफ्ट नामक कंपनी के प्लांट में घुस गए थे। जब गार्ड ने पूछताछ की तो सभी ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। फिर एक कर्मचारी ने जब विरोध किया तो उसकी भी पिटाई कर दी। औद्योगिक क्षेत्र में दहशत का माहौल

सेक्टर-37 इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन के चेयरमैन दीपक मैनी का कहना है कि फैक्ट्रियों में बदमाशों के घुसने की वारदात आम होती जा रही है। अधिकतर फैक्ट्री संचालक डर से शिकायत तक नहीं देते हैं। रात में एक साथ आठ-दस की संख्या में बदमाश पहुंच जाते हैं। न केवल लूटपाट करते हैं बल्कि जान से मारने की धमकी भी देते हैं। यह हाल तब है जब सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-37 एवं सेक्टर-10ए थाने के अंतर्गत आता है। कई बार थानों में शिकायत दी जा चुकी है लेकिन कोई असर नहीं दिखता है। ऐसे में कैसे औद्योगिक विकास होगा।

chat bot
आपका साथी