तापमान में इजाफे के साथ बढ़ी पानी की खपत

आधा अप्रैल होने के साथ पारा लगातार प्रचंड होता जा रहा है। तापमान में लगातार इजाफा होने के कारण घरों में पानी की खपत भी बढ़ गई है। सर्दी के दिनों में जीएमडीए द्वारा कम डिमांड को देखते हुए पेयजल आपूर्ति लगभग 380 से 390 एमएलडी की जा रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:15 PM (IST)
तापमान में इजाफे के साथ बढ़ी पानी की खपत
तापमान में इजाफे के साथ बढ़ी पानी की खपत

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: आधा अप्रैल होने के साथ पारा लगातार प्रचंड होता जा रहा है। तापमान में लगातार इजाफा होने के कारण घरों में पानी की खपत भी बढ़ गई है। सर्दी के दिनों में गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) द्वारा कम डिमांड को देखते हुए पेयजल आपूर्ति लगभग 380 से 390 एमएलडी (मिलियन लीटर रोजाना) की जा रही थी। शहर में औसतन लगभग 440 एमएलडी पेयजल आपूर्ति जीएमडीए द्वारा की जाती है। अब पिछले करीब दो सप्ताह से गर्मी ज्यादा बढ़ने से पानी का उपयोग भी ज्यादा हो रहा है। जीएमडीए अधिकारियों के मुताबिक इन दिनों 465 एमएलडी पेयजल आपूर्ति की जा रही है। 570 एमएलडी है क्षमता

शहर में चंदू बुढ़ेड़ा और बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की सप्लाई होती है। चंदू बुढ़ेड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 300 एमएलडी और बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 270 एमएलडी है। पानी बर्बाद करने वालों पर रहेगी नजर

शहर में पेयजल बर्बाद करने वालों पर जीएमडीए की ओर से नजर रखी जा रही है। ऐसा करने वालों के खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्रवाई करने का प्रावधान है। जीएमडीए की ओर से अब नगर निगम को इस तरह की शिकायतें भेजी जा रही हैं। कार वाशिग सेंटरों पर भी कारों को धोने में काफी पानी बर्बाद किया जा रहा है। घरों में भी पेयजल से ही गाड़ियां धोई जा रही है। - गर्मी में पानी की खपत बढ़ने के बाद से लगभग 25 एमएलडी पेयजल आपूर्ति बढ़ा दी गई है। फिलहाल शहर में पानी की कहीं पर भी किल्लत नहीं है। जीएमडीए की ओर से पूरा पानी दिया जा रहा है।

-अभिनव वर्मा, कार्यकारी अभियंता, जीएमडीए।

chat bot
आपका साथी