कोरोना नियंत्रण को लेकर जिले में बनाए गए सौ कंटेनमेंट जोन

जिलाधीश अमित खत्री द्वारा बृहस्पतिवार को कंटेनमेंट जोन से संबंधित नए आदेश जारी किए गए हैं। इसके अंतर्गत जिले में 100 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:15 AM (IST)
कोरोना नियंत्रण को लेकर जिले में बनाए गए सौ कंटेनमेंट जोन
कोरोना नियंत्रण को लेकर जिले में बनाए गए सौ कंटेनमेंट जोन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिलाधीश अमित खत्री द्वारा बृहस्पतिवार को कंटेनमेंट जोन से संबंधित नए आदेश जारी किए गए हैं। इसके अंतर्गत जिले में 100 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। गुरुग्राम में सर्वाधिक 89, पटौदी में चार एवं सोहना खंड में सात कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

जिला आपदा प्रबंधन समिति व कंटेनमेंट समीक्षा कमेटी के सुझाव पर कंटेनमेंट जोन के यह संशोधित आदेश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार गुरुग्राम खंड में मुख्य रूप से ओम नगर गली नंबर 4, 5, 6 व 7, गंगा विहार, आदर्श नगर सेक्टर-12, डूंडाहेड़ा सामुदायिक केंद्र, अग्रवाल स्वीट वाली गली, सेक्टर-52 स्थित आरडीसी सोसायटी ब्लॅाक-बी व सी, शीतला कॉलोनी ब्लॉक की गली नंबर तीन, अशोक विहार फेज तीन की गली नंबर पांच, छह व बी-11, सूरत नगर फेस दो की गली नंबर-21बी, 24 व 25, सब्जी मंडी एरिया खांडसा रोड को कंटेनमेंट में शामिल किया गया है। शक्ति नगर गली नंबर दो, शिवाजी पार्क गली नंबर-एक, दो, तीन, चार, हीरा नगर गली नंबर तीन, चार, शक्ति पार्क गली नंबर एक, दो आनंद गार्डन गली नंबर दो, अशोक गार्डन गली नंबर तीन, रत्न विहार, महालक्ष्मी गार्डन गली नंबर पांच व छह, स्वरूप नगर, कृष्णा नगर गली नंबर दो सहित अन्य स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।

पटौदी खंड में बासहरिया गांव, बास कुसला गांव, सेक्टर-92 स्थित सारे होम्स के टॉवर नंबर ए आठ, बी छह, डी पांच, पी दो, सेक्टर-83 में कोरल गुड के टॉवर नंबर एक, दो व तीन को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। सोहना खंड में सात कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी