कोरोनारोधी टीका लगवाने को लेकर दिखा भारी उत्साह

जिले में बृहस्पतिवार को कोरोनारोधी टीकाकरण के अंतर्गत 4417 लोगों को टीके की पहली व 13217 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। इन आंकड़ों को मिलाकर जिले में अब तक कुल 170215

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 08:29 PM (IST)
कोरोनारोधी टीका लगवाने को लेकर दिखा भारी उत्साह
कोरोनारोधी टीका लगवाने को लेकर दिखा भारी उत्साह

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में बृहस्पतिवार को कोरोनारोधी टीकाकरण के अंतर्गत 4,417 लोगों को टीके की पहली व 13,217 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। इन आंकड़ों को मिलाकर जिले में अब तक कुल 17,02,158 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिले के 29 सरकारी व 28 निजी अस्पतालों के टीकाकरण केंद्र में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 3861 लोगों को पहली और 942 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 45 वर्ष से अधिक आयु के 548 नागरिकों को कोरोनारोधी टीका लगा। वहीं 2728 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने बताया कि आठ वर्कर्स को पहली एवं 6429 हेल्थ वर्कर्स को टीके की दूसरी डोज लगाई गई।

जिले में 3118 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी डोज दी गई। सेक्टर-31 स्थित पालीक्लीनिक में 100 लोगों को स्पूतनिक वैक्सीन की पहली व विदेश जाने के लिए चयनित 55 लोगों को कोविशील्ड की दूसरी डोज दी गई। वहीं हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर चलाये गए टीकाकरण कार्यक्रम में 59 लोगों को टीके लगाए गए।

आज पांच केंद्रों पर लगाई जाएगी कोवैक्सीन की दूसरी डोज

शुक्रवार को जिले में कोवैक्सीन की दूसरी डोज पांच केंद्रों पर लगाया जाएगा। वहीं स्पूतनिक-वी वैक्सीन सेक्टर-31 पालीक्लीनिक में लगेगी। जिले में कोरोना टीकाकरण की जिम्मेदारी संभाल रहे उप-सिविल सर्जन डा. एमपी सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिगरा, चौमा, मानेसर, सामुदायिक केंद्र बादशाहपुर सहित हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। इन सभी पांच केंद्रों पर टीके की 200 स्लाट ही उपलब्ध है। जिन लोगों को स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज लेनी उनके लिए 100 स्लाट उपलब्ध होंगे।

chat bot
आपका साथी