सेक्टर-23 शापिग सेंटर से खाली कराया अतिक्रमण

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के संपदा कार्यालय-एक की एन्फोर्समेंट टीम की तरफ से शुक्रवार को सेक्टर-23 शापिग सेंटर व 23ए में विभाग की जमीन से अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटाने का अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:59 PM (IST)
सेक्टर-23 शापिग सेंटर से खाली कराया अतिक्रमण
सेक्टर-23 शापिग सेंटर से खाली कराया अतिक्रमण

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के संपदा कार्यालय-एक की एन्फोर्समेंट टीम की तरफ से शुक्रवार को सेक्टर-23 शापिग सेंटर व 23ए में विभाग की जमीन से अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटाने का अभियान चलाया गया। शापिग सेंटर से हटाया अतिक्रमण

जेई एन्फोर्समेंट संदीप लौट ने बताया कि शापिग सेंटर से अतिक्रमण को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थी जिसे लेकर शुक्रवार को संपदा अधिकारी-1 के निर्देशों पर एसडीओ जेपी शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान काफी दुकानदारों में एससीओ के आगे, कारिडोर में, कामन एरिया में विज्ञापन बोर्ड, टिन शेड लगा अतिक्रमण किया हुआ था। मौके पर सभी को तोड़ दिया गया। इसी प्रकार कुछ लोगों ने एससीओ और खाली बूथ की जगह पर कब्जा कर लिया तो कुछ ने वर्कशाप खोल अतिक्रमण कर लिया जिसे मौके पर ही जेसीबी से हटाया गया। टीम का काफी विरोध हुआ लेकिन फिर भी कार्रवाई की गई। विभाग की जमीन भी कराई खाली

एचएसवीपी विभाग की कार्टरपुरी सेक्टर-23ए में भी लगभग 800 वर्ग गज जमीन पर अवैध रूप से 10-15 मकान बने हुए थे। सामान निकालने के लिए मकान मालिकों को दस दिन का समय भी दिया गया। कोर्ट से आदेश आने के बाद इन्हें खाली कराया गया। इस जमीन पर विभाग ने एक पार्क और चार प्लाटों की प्लानिग की हुई है। इस दौरान एसडीओ जेपी शर्मा, जेई आनंद प्रकाश, ललित हंस, संदीप लौट व थाना प्रभारी पालम विहार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी