होली मिलन व कवि सम्मेलन 29 को

भारत विकास परिषद की महाराणा प्रताप शाखा की ओर से आगामी 29 फरवरी को होली मिलन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 04:47 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 04:47 PM (IST)
होली मिलन व कवि सम्मेलन 29 को
होली मिलन व कवि सम्मेलन 29 को

जासं, गुरुग्राम: भारत विकास परिषद की महाराणा प्रताप शाखा की ओर से 29 फरवरी को सेक्टर-12ए स्थित विवेकानंद आरोग्य केंद्र में होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस मौके पर दो नई सेवाओं का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व अखिल भारतीय सेवा प्रमुख व वरिष्ठ प्रचारक प्रेमचंद गोयल के सानिध्य में किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व सांसद भूपेंद्र यादव जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएसएस के प्रांत संघचालक पवन जिदल, पूर्व सांसद डॉ. सुधा यादव, स्थानीय विधायक सुधीर सिगला आदि शरीक होंगे। यह जानकारी महाराणा प्रताप शाखा के संरक्षक उद्योगपति विनोद मित्तल एवं अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्र में आंख, नाक एवं गला विभाग का शुभारंभ किया जाएगा। इसके लिए अत्याधुनिक जांच उपकरण की सुविधा केंद्र में उपलब्ध कराई गई है। कवि सम्मेलन में फरीदाबाद से दिनेश रघुवंशी, नोएडा से डॉ. सरिता शर्मा, दिल्ली से महेंद्र अजनबी एवं राजस्थान से दीपक पारिक अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।

chat bot
आपका साथी