आज 45 केंद्रों पर चलेगा कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान

बृहस्पतिवार को जिले में 70 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसमें 14294 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 7999 लोगों को पहला और 6295 लोगों को दूसरा टीका लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:58 PM (IST)
आज 45 केंद्रों पर चलेगा कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान
आज 45 केंद्रों पर चलेगा कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शुक्रवार को 45 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डाक्टर एमपी सिंह ने कहा कि गांव चौमा सामुदायिक भवन, मानेसर, हुड्डा सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन,गांव तिगरा, सामुदायिक भवन त्यागीवाडा गांव बादशाहपुर केंद्रों पर कोवैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा। चंद्रलोक, शिवाजी नगर सरकारी स्कूल,सरकारी स्कूल गांव महचाना ढ़ाणी, गांव दौलताबाद, बीआर मेमोरियल स्कूल सूरत नगर,स्टेडियम गांव नखरौला, एंबियंस माल, सेक्टर दस जिला अस्पताल, सामुदायिक भवन भीम नगर, सोहना ढाणी, चौधपुर गांव,गांव लोहसिंहगनी, राधा स्वामी सतसंग भवन कादीपुर, सैनी चौपाल गांव गुड़गांव, गांव चंदू, गांव वजीराबाद, गांव नाहरपुर रूपा, एवन पब्लिक स्कूल शीतला कालोनी, सामुदायिक भवन सेक्टर 23, गांव दरबारीपुर, सोहना, ग्लोबल हाइट्स गांव धुनेला, पटौदी, सरकारी स्कूल सेक्टर 14,बाल भारती स्कूल लक्ष्मण विहार, गांव खांडसा, अंबेडकर भवन फिरोज गांधी कालोली, गांव फजीलपुर सामुदायिक भवन, शिव मूर्ति गोल चक्कर, सैनी धर्मशाला, आदर्शन पब्लिक स्कूल, सिडी इंटरनेशनल स्कूल, फाजीलपुर, हेलीमंडी, क्लब हाउस सेक्टर 86, गांव बांसलांबी, सेक्टर 61 राधास्वामी सतसंग भवन में कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी।

70 केंद्रों पर 14,294 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: बृहस्पतिवार को जिले में 70 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसमें 14,294 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 7,999 लोगों को पहला और 6,295 लोगों को दूसरा टीका लगाया। विदेश जाने वाले 43 लोगों दूसरा टीका लगाया गया और 100 लोगों को रूस की स्पुतनिक-वी वैक्सीन का पहला टीका लगा। डीएमआरसी के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन परिसर में बने केंद्र में 39 लोगों ने पहला टीका लगाया। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डाक्टर एमपी सिंह का कहना है कि गुरुग्राम में 17,78,465 लोगों को टीका लगाया जा चुका। -----------------

पांच मरीज मिले और चार मरीज स्वस्थ हुए

जासं, गुरुग्राम: बृहस्पतिवार को शहर में पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले और चार मरीज स्वस्थ हुए। इस समय शहर में 90 कोरोना सक्रिय मरीज हैं और इसमें 82 होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। विभाग टीम ने 3092 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए है। जिनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। जिले में स्वास्थ्य विभाग 17,49,228 लोगों की कोरोना जांच कर चुका है। इनमें 1,80,879 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं 1,79,869 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना की पहली व दूसरी लहर में 920 मरीजों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी