मंगलवार को 2,659 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले, 13 की हुई मौत

कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 612 पहुंच गई है। मंगलवार को 13 मरीजों की मौत हुई और 2659 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले और 4267 मरीज स्वस्थ हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:33 PM (IST)
मंगलवार को 2,659 कोरोना संक्रमित 
नए मरीज मिले, 13 की हुई मौत
मंगलवार को 2,659 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले, 13 की हुई मौत

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 612 पहुंच गई है। मंगलवार को 13 मरीजों की मौत हुई और 2,659 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले और 4,267 मरीज स्वस्थ हुए। कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 34,117 मरीज हैं और 31,596 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।

जिले में अब तक 1,61,910 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 1,27,181 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 11 दिनों में 38,976 मरीज मिल चुके हैं। मंगलवार को को स्वास्थ्य विभाग टीम ने 7648 लोगों के सैंपल आरटी-पीसीआर कोरोना जांच के लिए और 6,445 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच किट से जांच की गई। जिला में 13,57,459 लोगों को जांच की जा चुकी है। अब जिला में मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत 77.18 हो गई है।

11 दिन में मिले 38,976 मरीज, 145 की हो चुकी है मौत

तारीख - मरीज मिले - मौत

1 - 4099 - 12

2 - 3609 - 09

3 - 3037 - 14

4 - 4475 - 11

5 - 4740- 15

6 - 3737 - 13

7 - 3588 - 17

8 - 3441 - 10

9 - 2842 - 10

10 - 2749 - 12

11 - 2659 - 13

43 बच्चे कोरोना संक्रमित: सोमवार को 2749 कोरोना मरीजों में 43 बच्चे कोरोना संक्रमित भी मिले। जो बच्चे संक्रमित मिल रहे हैं उसमें एक वर्ष से लेकर दस वर्ष तक के बच्चे शामिल किए गए है। नौ दिन में 628 बच्चे कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

chat bot
आपका साथी