120 मरीज हुए स्वस्थ, 142 नए मरीज मिले

बृहस्पतिवार को 120 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के साथ 142 कोरोना के नए मरीज मिले।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:15 AM (IST)
120 मरीज हुए स्वस्थ,
142 नए मरीज मिले
120 मरीज हुए स्वस्थ, 142 नए मरीज मिले

जासं, गुरुग्राम: बृहस्पतिवार को 120 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के साथ 142 नए मरीज मिले। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 7350 हो चुकी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या भी हजारों में है। सिविल सर्जन (सीएमओ) डॉ. विरेंद्र यादव ने कहा कि 6197 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और जिले में 110 मरीजों की मौत हुई है।

बृहस्पतिवार को 2613 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और सभी की शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आएगी। सीएमओ ने कहा कि गुरुग्राम में अभीतक 71967 लोगों की जांच की गई हैं। जिला में 1043 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें 831 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। जांच शिविर में मिले 47 मरीज:

शुक्रवार को 15 जगह कोरोना जांच के शिविर लगाए गए, जिसमें 47 कोरोना मरीज मिले। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि शिविरों में 1444 मरीजों की रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच की गई। वहीं बृहस्पतिवार को डीएलएफ फेज 2 में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 88 लोगों की जांच की गई। इस मौके पर पार्षद आरएस राठी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी