एचसीएमएस डाक्टरों ने विधायक को दिया ज्ञापन

अपनी मांगों को लेकर सोमवार को हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएस) के पदाधिकारियों ने सोहना के विधायक संजय सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:27 PM (IST)
एचसीएमएस डाक्टरों ने विधायक को दिया ज्ञापन
एचसीएमएस डाक्टरों ने विधायक को दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: अपनी मांगों को लेकर सोमवार को हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएस) के पदाधिकारियों ने सोहना के विधायक संजय सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिला प्रधान डा. केशव शर्मा ने कहा कि हम उपायुक्त और गुड़गांव के विधायक, बादशाहपुर के विधायक को भी ज्ञापन दे चुके है। एचसीएमएस के उपाध्यक्ष डा. एमपी सिंह का कहना है कि सरकार सीधे बाहर से 116 विशेषज्ञ डाक्टर एसएमओ भर्ती करने का फैसला कर रही है, जबकि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डाक्टर अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं और ऐसे साढ़े तीन सौ के करीब डाक्टर है। सरकार से पुरानी मांग है कि प्रदेश में विशेषज्ञ डाक्टरों के लिए स्पेशल कैडर बनाया जाए। ताकि प्रदेश में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके। इसके अलावा डाक्टरों की मांग है कि पीजी पालिसी में स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे डाक्टरों को 40 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। इससे प्रदेश को ही लाभ मिलेगा। डाक्टर पीजी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग में ही कार्यरत रहेगा। इस मौके पर डा. प्रवीण, डा. एसएस सरोहा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी