सामान्य से कई गुणा बढ़ा वायु प्रदूषण

जागरण संवाददाता गुरुग्राम कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद शहर को वायु प्रदूषण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:31 PM (IST)
सामान्य से कई गुणा बढ़ा वायु प्रदूषण
सामान्य से कई गुणा बढ़ा वायु प्रदूषण

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद शहर को वायु प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिली थी, लेकिन शनिवार को एकाएक वायु प्रदूषण बढ़ गया। शहर में प्रदूषण बीते कुछ माह से पीएम 2.5 का स्तर 150 के आसपास दर्ज किया जा रहा था, वहीं शनिवार को शहर में वायु प्रदूषण का स्तर सामान्य से कई गुणा अधिक दर्ज किया गया। शहर एक हिस्से में सामान्य से कई गुणा अधिक दर्ज किया गया।

शहर के बीचोंबीच लघु सचिवालय के आसपास पीएम 2.5 का स्तर 276 दर्ज किया गया और सेक्टर 51 के पास पीएम 2.5 का स्तर 366 दर्ज किया गया। जबकि, एक दिन पहले यहां पीएम 2.5 का स्तर 150 के आसपास था। गुरुग्राम-फरीदाबाद स्थित रोड टेरी ग्राम के पास पीएम 2.5 का स्तर 280 दर्ज किया गया है, वहीं मानेसर में पीएम 2.5 का स्तर 328 दर्ज किया गया। पीएम 2.5 का स्तर 50 से अधिक होने पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कुलदीप सिंह का कहना है कि अचानक बढ़े वायु प्रदूषण के कारणों को जाना जा रहा है। शहर में वायु प्रदूषण सामान्य रहे, इसके लिए पहले ही सख्ती की हुई है।

वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह

-जर्जर सड़कों से उड़ती धूल

-खुले में जलाया जा रहा कूड़ा

-खुले में रखे भवन निर्माण सामग्री

-डीजल चालित वाहनों का धुआं

-सड़कों पर वाहनों का दबाव, जाम

-कई प्रतिष्ठानों में चल रहे जेनरेटर बाक्स

स्वास्थ्य के लिए खतरनाक प्रदूषण की मात्रा

पीएम 2.5 का स्तर सेहत पर प्रभाव

0-50 कोई दुष्प्रभाव नहीं

101-150 सांस और दिल के मरीजों के लिए खतरनाक

151-200 मध्यम प्रदूषित, आंखों में जलन, सांस में तकलीफ

300 प्लस अति प्रदूषित, घर से बाहर निकलने पर चेतावनी

chat bot
आपका साथी