शहर में बढ़ने लगी डेंगू मरीजों की संख्या

तापमान में कमी होने के साथ डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में डेंगू मरीजों की संख्या 45 के करीब पहुंच गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 04:18 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 04:18 PM (IST)
शहर में बढ़ने लगी डेंगू मरीजों की संख्या
शहर में बढ़ने लगी डेंगू मरीजों की संख्या

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: तापमान में कमी होने के साथ डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में डेंगू मरीजों की संख्या 45 के करीब पहुंच गई है। डाक्टरों का कहना है कि ऐसे बहुत से मरीज आ रहे हैं, जिनमें प्लेटलेट्स बहुत कम मिल रहे है। अचानक डेंगू मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ फिजिशियन डा. नवीन कुमार का कहना है कि घर और कार्यालयों में जो मच्छर दिख रहा है वह डेंगू मच्छर है। कुछ दिनों में डेंगू मच्छरों की संख्या बढ़ी है क्योंकि यह मौसम उनके लिए अनुकूल है। घर और कार्यालयों में मच्छरों से बचाव के लिए प्रबंध रखने होंगे। क्योंकि अब जबतक मौसम में ज्यादा ठंड नहीं होगी, जबतक डेंगू मच्छरों का खतरा रहेगा। अगले बीस दिनों तक ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है। बचाव के उपाय:

- पार्क में पूरी बांह के कपड़े पहन कर जाएं

- ऑफिस में भी पूरी बांह की शर्ट पहनकर जाएं।

- डेंगू मच्छर सुबह-शाम काटता है, उसी समय ज्यादा सावधान रहें।

- घर में पानी नहीं जमा होने दें।

chat bot
आपका साथी