दस माह में 33,87,845 लाख कोरोनारोधी टीके लगाए गए

जागरण संवाददाता गुरुग्राम कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान को शुरू हुए दस माह पूरे हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:53 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:53 PM (IST)
दस माह में 33,87,845 लाख कोरोनारोधी टीके लगाए गए
दस माह में 33,87,845 लाख कोरोनारोधी टीके लगाए गए

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान को शुरू हुए दस माह पूरे हो गए। 16 जनवरी को शुरू हुए अभियान में 16 अक्टूबर तक गुरुग्राम 33,87,845 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें 21,32,924 लोगों को पहला और 12,54,921 को दूसरा टीका लगाया है। गुरुग्राम टीकाकरण करने में देश के अग्रणी जिलों में शामिल है।

शनिवार को 177 केंद्रों पर अभियान चलाया गया और 16,431 लोगों को टीके लगाए गए। इसमें 7,924 लोगों को पहला और 8,507 लोगों को दूसरा टीका लगा। विदेश जाने वाले आठ लोगों को दूसरा टीका और 16 स्पुतनिक-वी का दूसरा टीका लगाया। टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी व उप सिविल सर्जन डा. एमपी सिंह ने कहा कि रविवार 48 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिला में कुल टीकाकरण ::33,87,845

पहला टीका- 21,32,924

दूसरा - 12,54,921 स्वास्थ्य कर्मी : 88,508

पहला - 44,712

दूसरा - 43,796 फ्रंट लाइन कर्मी : 94,570

पहला - 46,634

दूसरा - 47,936 18 से 44 वर्ष : 22,24,782

पहला - 14,69,452

दूसरा - 7,55,330 45 से 59 वर्ष : 6,18,752

पहला - 3,63,671

दूसरा - 2,55,081 60 वर्ष से अधिक :3,61,233

पहला - 2,08,455

दूसरा - 1,52,778

वर्जन

कोरोना महामारी की पहली व दूसरी लहर में मरीजों के इलाज करने से लेकर टीकाकरण अभियान को कामयाब बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों व अन्य स्टाफ ने दिन-रात एक कर दिया है। यह हर स्वास्थ्यकर्मियों के लिए गर्व की बात है कि आज प्रदेश में ही नहीं, देश के उन जिलों में शामिल है जहां टीकाकरण करने में अव्वल है। डाक्टरों व अन्य टीम को बधाई।

-डा. विरेंद्र यादव, सिविल सर्जन

कोरोना/वैक्सीन मीटर

भारत

24 घटे में नए मामले 15,981

कुल सक्रिय मामले 2,01,632

24 घंटे में टीकाकरण 08.36 लाख

कुल टीकाकरण 97.23 करोड़

-------------------

हरियाणा

-------------------

गुरुग्राम

24 घंटे में नए मामले 09

कुल सक्रिय मामले 47

घंटे में टीकाकरण 16,431

अब तक कुल टीकाकरण 33,87,845

chat bot
आपका साथी