372 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, 274 नए मरीज मिले

गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब कम हो रही है। बीते चार दिनों से मरीजों की संख्या तीन सौ से कम दर्ज की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 07:35 PM (IST)
372 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, 274 नए मरीज मिले
372 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, 274 नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब कम हो रही है। बीते चार दिनों से मरीजों की संख्या तीन सौ से कम दर्ज की जा रही है। रविवार को 274 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, तो 372 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। गुरुग्राम में 2560 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें 2312 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19914 हो चुकी है और इसमें 17184 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 170 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को 3074 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसकी जांच रिपोर्ट सोमवार को आएगी। जिला में 249738 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

डाक्टर विरेंद्र का कहना है कि अब कोरोना मरीजों की संख्या कम होती जाएगी। क्योंकि स्वास्थ्य टीम ने तेजी से लोगों की जांच कर कोरोना वायरस फैलने से रोका है। उन्होंने लोगों की अपील करते हुए कहा है कि कोरोना को खत्म करने के लिए हर व्यक्ति सहयोग दे। मास्क लगाए बिना घर से ना निकले। आज यहां लगेंगे कोरोना जांच शिविर:

झुग्गी साइड न्यू हिग टोंक सोसायटी गांव बादशाहपुर

पीएचसी गांव भांगरौला

माता रोड़ मंदिर गांव नाथूपुर

सामुदायिक केंद्र सेक्टर 40 गांव वजीराबाद

एफ ब्लाक सामुदायिक केंद्र चंद्रलोक

वैली स्टेट सेक्टर 49 गांव तिघरा

हरिजन चौपाल गांव धनकोट

न्यू अनाज मंडी सोहना

शिव मंदिर बी ब्लाक सरस्वती इंक्लेव, बसई इंक्लेव ,

कृष्ण की आंगबाड़ी गांव खांडसा

राम वाटिका शिवाजी नगर , ओमनगर

chat bot
आपका साथी