कल टीकाकरण अभियान में 4500 लोग होंगे शामिल

बृहस्पतिवार को कोरोना टीकाकरण के तीसरे दिन के अभियान में 4500 लोगों को शामिल किया गया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 4500 नए लोगों को शामिल किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:46 PM (IST)
कल टीकाकरण अभियान में 4500 लोग होंगे शामिल
कल टीकाकरण अभियान में 4500 लोग होंगे शामिल

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: बृहस्पतिवार को कोरोना टीकाकरण के तीसरे दिन के अभियान में 4500 लोगों को शामिल किया गया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 4500 नए लोगों को शामिल किया जाएगा। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि 1955 ऐसे लोग हैं, जिनका 18 जनवरी को टीकाकरण होना था लेकिन वह नहीं पहुंच सके थे। वह भी 21 जनवरी को टीका लगवा सकते हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि 45 केंद्रों पर कोरोना टीका अभियान चलेगा। सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

यहां बनाए गए टीकाकरण केंद्र:

उप सिविल सर्जन व नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह ने कहा कि जहां जहां पर कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं उन में कई केंद्रों में कई कई टीका केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें कुल 45 केंद्र बने हैं जहां पर कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। सरकारी स्कूल, गांव नाथूपुर

सरकारी स्कूल, आनंद गार्डन

चिल्ड्रेन पैराडाइन स्कूल, अशोक विहार फेज 3

सामुदायिक भवन, सेक्टर 15 पार्ट 2

सरकारी स्कूल, मानेसर

सरकारी स्कूल, गांव गुड़गांव

निरंकारी कालेज, सोहना

सीडी इंटरनेशनल स्कूल, मारुति कुंज

सरकारी स्कूल, गांव बादशाहपुर

सरकारी स्कूल, गांव वजीराबाद

सरकारी स्कूल, गांव भोडाकलां

पीएचसी, गांव भांगरौला

एसडीसीएच, पटौदी

सरकारी स्कूल, सेक्टर 9

क्लाउडनिन अस्पताल

कोलंबिया अस्पताल

फोर्टिस अस्पताल

कल्याणी अस्पताल

मैक्स अस्पताल

मायोम अस्पताल

मेदांता अस्पताल

मेडेयोर अस्पताल

मैट्रो अस्पताल

नारायणा अस्पताल

पारस अस्पताल

पार्क अस्पताल

द सिग्नेचर अस्पताल

डब्ल्यू प्रतीक्षा अस्पताल

आर्टिमिस अस्पताल

एसजीटी मेडिकल कालेज

टीका लगवाने वाले सभी स्वस्थ:

16 जनवरी और 18 जनवरी दोनों दिन 3,489 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। उप सिविल सर्जन डा. एमपी सिंह ने कहा कि शनिवार व सोमवार को जिन लोगों ने टीका लगवाया था, वह सभी स्वस्थ हैं। मंगलवार को किसी की शिकायत नहीं आई। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने वाले सभी लोगों को फोन नंबर दिया गया है और कहा गया था कि कोई भी परेशानी होने के बाद सूचना जरूर देनी है।

chat bot
आपका साथी