रविवार को पूरा दिन बनी रही जहरीली हवा

रविवार सुबह से ही पीएम 2.5 का स्तर 300 अधिक दर्ज किया गया। शहर के चारों तरफ वायु प्रदूषण अधिक रहा। मानेसर में भी सामान्य से कई गुना अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:28 PM (IST)
रविवार को पूरा दिन बनी रही जहरीली हवा
रविवार को पूरा दिन बनी रही जहरीली हवा

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर में लगातार दो दिन से हवा जहरीली बनी हुई है। रविवार सुबह से ही वायु प्रदूषण का स्तर सामान्य से कई गुना अधिक दर्ज किया गया। जब पीएम 2.5 का स्तर 50 से अधिक होता है तो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। रविवार सुबह से ही पीएम 2.5 का स्तर 300 अधिक दर्ज किया गया। शहर के चारों तरफ वायु प्रदूषण अधिक रहा। मानेसर में भी सामान्य से कई गुना अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया।

बारिश होने के बाद भी शहर में वायु प्रदूषण का सतर अधिक बना रहा। दोपहर डेढ़ बजे के करीब हल्की बारिश शुरू हुई तो माना जा रहा था कि वायु प्रदूषण का स्तर कम होगा लेकिन प्रदूषण क स्तर अधिक बना रहा। दोपहर तीन बजे प्रदूषण सामान्य से कई गुना अधिक दर्ज किया गया।

सुबह 10 बजे, दोपहर तीन बजे, शाम पांच बजे

स्थान - पीएम 2.5 का स्तर

लघु सचिवालय - 335- - 320- - 325

एमडीआई - 343- - 323- 306

सेक्टर 51 - 353- - 351- 335

टेरी ग्राम - 368- - 358 - 330

मानेसर - 333 -334- 311

chat bot
आपका साथी