बुजुर्गो ने टीका लगवाकर कहा, सुरक्षित है यह, सभी लगवाएं

बुजुर्गो में कोरोना टीका लगवाने को लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं है। प्रधानमंत्री के स्वयं कोरोना टीका लगवाने के बाद लोगों में कोरोना वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 08:26 PM (IST)
बुजुर्गो ने टीका लगवाकर कहा,  सुरक्षित है यह, सभी लगवाएं
बुजुर्गो ने टीका लगवाकर कहा, सुरक्षित है यह, सभी लगवाएं

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: बुजुर्गो में कोरोना टीका लगवाने को लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं है। प्रधानमंत्री के स्वयं कोरोना टीका लगवाने के बाद लोगों में कोरोना वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ गया। कोरोना टीका लगवाने पहुंच रहे बुजुर्गों का कहना है कि उन्हें टीका लगवाने का इंतजार था और टीके के प्रति किसी तरह का कोई डर नहीं था। अब प्रधानमंत्री ने टीका लगवाया है तो किसी तरह का संशय नहीं रहा। टीका सुरक्षित है और सभी को लगवाना चाहिए।

कोरोना टीका लगवाने की पारी का इंतजार था। क्योंकि पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फिर फ्रंटलाइन वर्कर के लिए अभियान चला था। अब बुजुर्गो के लिए अभियान चला तो टीका लगवाने पहुंच गए। टीका पूरी तरह से जीवनरक्षक है।

-सोमनाथ हंस, निवासी सेक्टर 30

शिक्षित समाज को डाक्टरों व दवा पर कोई शक नहीं करना चाहिए। जब देश के प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्रालय और डब्ल्यूएचओ तक ने कह दिया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है तो उसपर संदेह करने को कोई कारण नहीं बचा।

टीएल शर्मा, निवासी सेक्टर 30 कोरोना टीका सुरक्षित है हमें यह पहले ही विश्वास था। अब प्रधानमंत्री ने स्वयं टीका लगवा लिया है तो वैक्सीन के खिलाफ बोलने वालों को जवाब मिल गया होगा। पहला टीका लगवाने के बाद स्वस्थ हूं, किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।

रिषी कुमार, निवासी शीतला कालोनी फेज -2

हमें तो कोई परेशानी नहीं हुई। कोरोना टीका सभी को लगवाना चाहिए। अफवाहों पर ध्यान ना देकर टीका लगवाएं। देश के विज्ञानी और केंद्र सरकार पर सभी को भरोसा रखना होगा। अफवाह फैलाने वाले अपनी राजनीति कर रहे हैं।

रणवीर सिंह गुप्ता, निवासी, सेक्टर 46

chat bot
आपका साथी