18 से 44 वर्ष आयु तक के लोगों को आज लगेगा कोरोनारोधी टीका

8 से 44 वर्ष आयु तक के लोगों को मंगलवार को कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 04:40 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 04:40 PM (IST)
18 से 44 वर्ष आयु तक के लोगों को आज लगेगा कोरोनारोधी टीका
18 से 44 वर्ष आयु तक के लोगों को आज लगेगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: 18 से 44 वर्ष आयु तक के लोगों को मंगलवार को कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन नहीं होने के कारण सोमवार को टीकाकरण अभियान बंद रहा था। टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी व उप सिविल सर्जन डाक्टर एमपी सिंह ने कहा कि मंगलवार को सभी 38 केंद्रों पर 18 से 44 आयु वालों को कोवैक्सीन का पहला टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुबह दस बजे टीकाकरण शुरू हो जाएगा। डाक्टर सिंह ने कहा कि जिनका नंबर टीका लगवाने का है उनके पास सूचना पहुंच जाएगी। स्वास्थ्य विभाग कोरोना टीकाकरण अभियान अपने 38 केंद्रों पर अभियान चलाएगा। सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव का कहना है कि बड़े केंद्रों पर दो-तीन केंद्र बना दिए जा रहे हैं ताकि लोगों को जल्द टीका लग सके। 18 से 44 आयु वालों के लिए केंद्र

सेक्टर दस जिला अस्पताल, पालीक्लिनिक सेक्टर 31 व सीएचसी फरुखनगर, पटौदी, गांव घंगोला, हेलीमंडी, सोहना अस्पताल, पीएचसी भोड़ाकलां, गांव मानेसर, गांव दौलताबाद, गांव भोंडसी, गांव भांगरौला, गढ़ी हरसरू, गांव मंदपुरा, गांव कासन, गांव तिगरा और यूपीएचसी नाथूपुर, मोलाहेड़ा, राजीव नगर, फिरोज गांधी, गांव चौमा, चंद्रलोक, गांव फाजिलपुर, गांधी नगर, पटेल नगर, गांव वजीराबाद, गांव पलड़ा, गांव गुड़गांव, गांव नाहरपुर रूपा, गांव मौलाहेड़ा, गांव बसई इंक्लेव, ओम नगर, सूरत नगर, गांव खांडसा, लक्ष्मण विहार, गांव सुखराली, राजेंद्रा पार्क, गांव बादशाहपुर। 45 वर्ष से अधिक वालों को चार केंद्रों पर लगेगा टीका

45 वर्ष से अधिक आयु वालों को आज चार स्थानों पर ही दूसरा कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा। डाक्टर एमपी सिंह ने कहा कि गांव बादशाहपुर, गांव तिगरा, गांव चौमा, मानेसर में टीका लगाया जाएगा। सभी जगह सिर्फ कोवैक्सीन टीका लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी