2,905 मरीज हुए स्वस्थ 3,609 नए मरीज मिले

ोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 39256 पहुंच गई है। इसमें 36594 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। अगर इसमें दो हजार मरीज भी गंभीर हुए तो उन्हें बेड नहीं मिलेगा और न आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होगा ताकि घर पर आक्सीजन लगाई जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 08:45 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 08:45 PM (IST)
2,905 मरीज हुए स्वस्थ 3,609 नए मरीज मिले
2,905 मरीज हुए स्वस्थ 3,609 नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 39,256 पहुंच गई है। इसमें 36,594 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। अगर इसमें दो हजार मरीज भी गंभीर हुए तो उन्हें बेड नहीं मिलेगा और न आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होगा, ताकि घर पर आक्सीजन लगाई जा सके। प्रशासन कोई नए बेड की व्यवस्था कर नहीं पा रहा है संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह बड़ा चिता का विषय बना हुआ है।

रविवार को 3,609 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले और 09 मरीजों की मृत्यु हुई। एक राहत की बात रही कि रविवार को 2,905 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिला में 1,30,642 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इसमें 90,889 लोग स्वस्थ हुए हैं। गुरुग्राम में अभीतक 497 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग टीम ने 10,491 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए गए और 12,43,351 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

दो दिन में मिले 7708 मरीज:

कोरोना मरीजों का मिलना अप्रैल माह की तरह जारी है। दो दिन में 7708 मरीज मिल चुके हैं और 21 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक मई को 4099 मरीज मिले और 12 मरीजों की मौत हुई। दो मई को भी 3609 मरीज मिले और नौ मरीजों की मृत्यु हुई है। अप्रैल माह में 59,921 मरीज मिले थे और 112 की मृत्यु हुई थी।

70 बच्चे कोरोना संक्रमित:

कोरोना संक्रमण छोटे बच्चों में फैलना कम नहीं हो रहा है। एक मई को 4099 कोरोना संक्रमित मरीजों में 70 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे। बच्चों में एक वर्ष से लेकर दस वर्ष तक के बच्चे शामिल किए गए है।

chat bot
आपका साथी