जिले में 12 लाख लोगों की हुई कोरोना जांच

प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम में है और सबसे अधिक लोगों की कोरोना जांच करने वाला जिला भी यही है। यहां पर 12 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 07:57 PM (IST)
जिले में  12 लाख लोगों की हुई कोरोना जांच
जिले में 12 लाख लोगों की हुई कोरोना जांच

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम में है और सबसे अधिक लोगों की कोरोना जांच करने वाला जिला भी यही है। यहां पर 12 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। 14 माह में 12,07,283 लोगों की कोरोना जांच की गई और 1,18,499 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

स्वास्थ्य विभाग टीम ने बृहस्पतिवार को 12010 लोगों की जांच की, तो गुरुग्राम 12 लाख लोगों की कोरोना जांच का आंकड़ा पार हो गया। हजारों में हर रोज लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। जब पिछले वर्ष मार्च माह में कोरोना संक्रमण आया तो सरकार की तरफ से कहा जा रहा था कि कुछ माह में संक्रमण खत्म हो जाएगा लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। स्वास्थ्य विभाग की कोरोना संक्रमण के खिलाफ एक लंबी लड़ाई अब भी जारी है। मरीजों की जांच व इलाज करने से लेकर टीकाकरण करने में गुरुग्राम प्रदेश में अव्वल बना हुआ है ।

वर्ष 2020 :

माह - कोरोना जांच संख्या

मार्च - 5,430

अप्रैल - 5,646

मई - 13,647

जून - 8,034

जुलाई - 71,077

अगस्त - 63,132

सितंबर - 92,554

अक्टूबर - 94,807

नवंबर - 1,62,302

दिसंबर - 1,47,537

-------

वर्ष 2021 ::

जनवरी - 80,330

फरवरी - 78,554

मार्च - 1,14,572

अप्रैल - 2,69,661

कुल जांच : - 12,07,283

-------

हम हर रोज दस हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच करा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान जल्द हो, तो वह दूसरों में संक्रमण न दे सके। जिसे भी बुखार व खांसी है वह डाक्टर से मिलकर सलाह जरूर ले।

डा. विरेंद्र यादव, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी